फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तों का बनना और बिगड़ना बेहद आम सी बात हो गई है. रिश्तें बनते देर नहीं होती है कि कुछ ही सालों में उनके टूटने की खबरें आनी शुरू हो जाती हैं. बीते कुछ दिनों से खबरें आ रही हैं कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप हो गया है. दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि तमन्ना और विजय ने आपसी सहमती से अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. ब्रेकअप की खबरों के बीच अब तमन्ना भाटिया का रिएक्शन सामने आया है. हालांकि उनकी बातें दोनों के ब्रेकअप की खबर को कंफर्म करती हुई नजर आ रही हैं.
लस्ट स्टोरीज 2 की शूटिंग के दौरान तमन्ना और विजय करीब आए थे. दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार भी किया है. विजय का मानना है कि वो छिपाने में यकीन नहीं रखते हैं. हाल ही में ल्यूक कॉउटिन्हो को दिए गए इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने विजय और अपने रिश्ते पर तो कोई बात नहीं की. लेकिन उन्होंने प्यार और रिलेशनशिप के मुद्दे पर खुलकर बात की. तमन्ना की मानें तो प्यार में किसी तरह की कोई शर्त नहीं होती. अगर ऐसा है तो वो प्यार नहीं हो सकता.
प्यार पर तमन्ना भाटिया की राय
तमन्ना ने आगे कहा कि आप प्यार में किसी से उम्मीद या अपेक्षा नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा है तो वो प्यार नहीं बिजनेस है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्यार और इमोशन एक समान हैं. आप अपने पालतू जानवर को प्यार करते हैं, मां-पिता से प्यार करते हैं, अपने पार्टनर को चाहते हैं. ये प्यार हैं, जो आप अलग-अलग तरीके से दिखाते हैं. उन्हें ये महसूस हुआ कि अगर वह किसी से प्यार करती हैं तो उन्हें उसे फ्री रखना होगा. उन्हें लगता है कि आप उस व्यक्ति पर अपने विचार थोपकर प्यार नहीं कर सकते. आप उन्हें वैसे ही प्यार करते हैं, जैसे वे हैं और जो वे बनने जा रहे हैं. क्योंकि लोग स्थिर नहीं होते, इंसान बदलता रहता है.
सही पार्टनर का चुनाव जरूरी – तमन्ना
तमन्ना के मुताबिक सही पार्टनर का चुनाव करना बेहद जरूरी है. कई बार जिंदगी खेल खेलती है, आप इसको कंट्रोल नहीं कर सकते. लेकिन आज की जनरेशन इस कंट्रोल करने की कोशिश करती है और इसी वजह से रिश्ते टूटते हैं. बता दें, कहा जा रहा है कि तमन्ना अपने और विजय के रिश्ते को आगे ले जाना चाहती थीं. वो शादी करना चाह रही थीं, लेकिन अभी विजय शादी के लिए तैयार नहीं हैं.