TITALE : BIGG BOSS 18 : विवियन की बेग़म ने खोल दिए सारे राज,इन दो कंटेस्टेंट ने कबूल किया प्यार !

Share it now

सलमान खान के चर्चित टीवी शो बिग बॉस 18, 6 अक्तूबर को शुरू हुआ था, इस रियलिटी टीवी शो के ग्रैंड फिनाले की तारीख अब सामने आ गई है। शो में सितारे और उनकी कहानी चर्चा में बने हुए हैं। करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल इस सीजन के टॉप खिलाड़ी माने जा रहे हैं।
वही आपको बता दे की कल के एपिसोड में देखा गया कि विवियन डीसेना (Vivan Dsena) की पत्नी आई थी। जिन्होंने उन्हें बताया कि उनका गेम इस समय कैसा चल रहा हैइसके अलावा उन्होंने चुगली गैंग की असलियत उनको बताया है। जिसके बाद Vivian Dsena का एक अलग रूप देखने को मिला है।जहाँ नॉमिनेशन टॉस्क में विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर नॉमिनेट किया।
तो वहीं घर में उनकी जिन कंटेस्टेंट से बॉडिंग अच्छी थी। उनसे सवाल पूछा जिसमें शिल्पा शिरोड़कर से लेकर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह शामिल थे। इसके साथ ही विवियन डीसेना ने ईशा सिंह से पूछा कि क्या वो अपने और उनके रिश्ते को लेकर डे वन से क्लियर हैं।उन्होंने बोला कि उनका अब किसी से कोई रिश्ता नहीं है। तो वहीं उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से कहा कि सलमान खान ने बताया कि मैं अपने ट्रैक पर नहीं खेल रहा हू

यदि आप मुझे अपना मानती हैं तो आपने समझाया क्यों नहीं, जिसपर शिल्पा कहती हैं कि तुम 50 दिनों में जितना नहीं बोले थे आज उतना बोल रहे हैं। इसके बाद Vivian Dsena कहते हैं कमाल है बिग बॉस हमने प्यार-मोहब्बत क्या दिखाई पूरा घर ही फरेबी निकल गया।
नूरन से जाने के बाद विवियन ने लगाई सवालो को झड़ी जी हा बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोडकर से तीखे सवाल करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने शिल्पा से कहते हैं, ‘सलमान सर ने कहा, विवियन ऑफ द ट्रैक हो रहे हैं। तो मेरा आपसे एक हन्धिवात है, आप मुझे अपना मानती हो तो आपने मुझे कभी रोका क्यों नहीं, कभी टोका क्यों नहीं, कभी समझाया क्यों नहीं? जो मुझे लग रहा है कि इस घर में सबसे ज्यादा सेफ खेल रही है।’विवियन क सवाल सुनने के बाद शिल्पा ने कहा की मुझे कभी ऐसा लगाही नहीं की आपको टोकना चाइये इसलिए मैं कभी कुछ नहीं बोली | और तुम जितना अब बोल रहे हो उतना तुम 50 दिनों में नहीं बोले |

वही वीकेंड के वार पर चुम और करन ने स्वीकारा अपना प्यार जी है भाई जिसका अब तो सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है इसके बाद चुम और करण वीर मेहरा ने आपस में बात की। इस दौरान चुम ने कहा कि वे भी करण को पसंद करती हैं। इस पर चुम ने कहा कि वे एक दूसरे को पसंद करते हैं। करण ने कहा, ‘आपकी जैसी बहुत कम हैं दुनिया में और मेरे जैसे बहुत हैं। मुझे चुनने से पहले सोचिएगा। दो बार उनके पार्टनर ने सफर किया है, उनकी गलती के कारण। तो समझना, जैसे वो हैं वैसे ही बाहर रहेगा। इस बातचीत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं’।

 

https://youtu.be/-TUnijo4J38

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *