सदर विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड सिकन्दर पुर सरोसी के ग्राम अब्बास पुर मे नान्हू बाबा समाधि स्थल के परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बाबूजी की मूर्ति का अनावरण उनके पुत्र सांसद राजवीर सिंह राजू व पौत्र शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने किया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राममंदिर के प्रणेता बाबू जी के नाम से प्रसिद्ध कल्याण सिंह की आदमकद प्रतिमा शहर के अब्बास पुर निवासी बाबू जी के करीबी रहे श्रीकृष्ण वर्मा की प्रेरणा से नान्हू बाबा स्मारक परिसर में सदर विधायक पंकज गुप्ता के सहयोग से स्थापित करायी गयी थी। आज निर्धारित कार्यक्रम के तहत मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कल्याण सिंह के बेटे एटा सांसद राजवीर सिंह राजू व पौत्र यूं पी शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने मूर्ति का अनावरण किया।इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि बाबू जी ने नकल विहीन शिक्षा ,शिक्षामित्रो को चयन, तहसील दिवस ,थाना समाधान दिवस के आयोजन की शुरुआत की थी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में बाबू जी के कार्यकाल में रामसेवको ने 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए कर राम मन्दिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबू जी ने सरकार की परवाह न करते हुए जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री के पद से त्याग पत्र दिया था । इस मौके सांसद साक्षी महाराज,सांसद मुकेश राजपूत,सदर विधायक पंकज गुप्ता,विधायक हरिओम चन्द्र प्रकाश, विधायक देवेन्द्र,बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता गिरजा शंकर गुप्ता ने किया।