UPPSC परिक्षा पर अखिलेश का सीएम योगी पर तंज, ‘एक साथ चुनाव करा सकते हैं, लेकिन परीक्षा नहीं’

Share it now

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने 20 हजार छात्र धरने पर बैठे हैं. छात्रों की मांग है कि पीसीएस प्री और आरओ..एआरओ की परीक्षा वन डे वन शिफ्ट में कराई जाए. छात्रों के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव भी उतर आए हैं. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं, लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं. बीजेपी के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है.

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बातें चांद पर पहुंचने की और सोच पाताल की, अब नहीं चलेगी सरकार झूठों और वाचाल की. अभ्यर्थी कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी. जब बीजेपी जाएगी तब नौकरी आएगी.

अखिलेश यादव ने आगे क्या कहा?
अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि बीजेपी के एजेंडे में सिर्फ चुनाव है और बीजेपी राज में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ़ तनाव है. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करवा सकते हैं लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं. बीजेपी के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है.

अखिलेश ने कहा, अब क्या बीजेपी सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर बुलडोजर चलाएगी. भाजपाई जिस शिद्दत से नाइंसाफी का बुलडोजर चला रहे हैं, अगर उसी शिद्दत से सरकार चलाई होती तो आज भाजपाइयों को छात्र आक्रोश से डरकर अपने घरों में छिपकर नहीं बैठना पड़ता. आंदोलनकारियों के गुस्से से घबराकर भाजपाइयों के घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और गाड़ियों से भाजपा के झंडे उतर गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *