अमृतसर में जहरीली शराब पीने की घटना पर पंजाब के सीएम भगवंत मान बयान: यह मौत नहीं, हत्या है,दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा !

Share it now

अमृतसर में जहरीली शराब पीने की घटना पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि बहुत दुखद घटना हुई है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से करीब 17 लोगों की मौत हो गई। जिस गांव में हम खड़े हैं, वहां 5-6 मौतें हुई हैं। यह मौत नहीं, बल्कि हत्या है। हमने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों ने इसे सप्लाई किया, जिन लोगों ने इसे इन तक पहुंचाया, एक बार जब हमें इस चेन का पता चल जाएगा, किसने किसका साथ दिया, तो इसके तार दिल्ली से भी जुड़ेंगे। हमारी टीम दिल्ली भी गई है…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

मान ने कहा कि मृतक बहुत गरीब घरों से थे, वे लगभग अकेले कमाने वाले थे और उनके छोटे-छोटे बच्चे थे। पैसे से जिंदगी वापस नहीं आ सकती, लेकिन ये परिवार हाथ-मुंह जोड़कर जी रहे थे और उन्होंने अपने कमाने वाले को खो दिया। हम शोक संतप्त परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे। उन्होंने कहा कि कई बच्चे बहुत छोटे हैं, अगर उनके खून के रिश्ते में कोई ऐसा व्यक्ति है जो काम करने के योग्य है, तो इससे उनके खर्चे चलेंगे।

पंजाब के अमृतसर में कथित तौर पर नकली शराब के सेवन से पांच गांवों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि शराब पीने से हुई जटिलताओं के कारण छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नकली शराब के सेवन से भंगली, पातालपुरी, मरारी कलां और थेरेवाल के गांवों में मौत हुई है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल ‘मेथेनॉल’ थोक में ऑनलाइन खरीदा गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *