लखनऊ। उत्तर प्रदेश पर भगवान मेहरबान हो गया है। जिससे योगी बाबा मालामाल हो गए हैं। महाकुंभ से उत्तर प्रदेश को छप्परफाड़ पैसा मिला है। यूपी के प्रयागराज में 12 साल बाद लगे महाकुंभ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को काफी ऊंचाई पर तो पहुंचा दिया है। इसके साथ ही यूपी का खजाना भी भर दिया है। 13 जनवरी से शुरू हुआ यह मेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, बहुत लोगों ने महाकुंभ में लगे खर्चे पर ऊंगली उठाई लेकिन मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि कुंभ से हमारी अर्थव्यवस्था को लाभ मिला है। कुंभ के आयोजन में लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए, इसके बदले में हमें 3 लाख करोड़ का मुनाफा हुआ है। और ये मुनाहा महाशिवरात्रि से एक हफ्ते पहले का है। हालांकि महाशिवरात्रि पर भी भारी भीड़ महाकुंभ में लगेगी।