राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान तेज आंधी भी आ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में आंधी तूफान आ सकता है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि ये स्थिति लंबे समय तक बरकरार नहीं रहेगी।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘अगले दो दिनों में गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।’ उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिनों में और अधिक बारिश और आंधी आने की संभावना जताई है।
बुधवार रात को राजधानी में चिलचिलाती गर्मी और उच्च तापमान से कुछ राहत मिली जब यहां आंधी, तूफान आया था। मौसम विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव “चक्रवाती परिसंचरण” के कारण हुआ है। शुक्रवार के लिए आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा।
कोंकण में रेड अलर्ट, कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण कोंकण-गोवा तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इसके उत्तर दिशा की ओर बढ़ने व अगले 36 घंटों के दौरान और अधिक तीव्र होकर दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।” पूर्वानुमान के मुताबिक ये और अधिक तेज हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए कोंकण क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, “मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी तट के आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।” आईएमडी ने 24 मई को तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। केरल में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्व मध्य और दक्षिण पूर्व अरब सागर तथा केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा और उससे सटे गुजरात के तटों और लक्षद्वीप क्षेत्र, कोमोरिन क्षेत्र के मछुआरों को 22 से 27 मई के बीच इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।
हीटवेव का अलर्ट
आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए पश्चिमी राजस्थान में लू की स्थिति के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान में कहा गया है, “22-24 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी की स्थिति रहेगी।” मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 22 और 23 मई को जम्मू, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है। 22-23 मई को पूर्वी राजस्थान में तथा 25 और 26 मई को पश्चिमी राजस्थान में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है। 22 और 23 मई को दक्षिणी हरियाणा, पंजाब के कुछ इलाकों में तथा 22 और 24 मई को पश्चिमी राजस्थान में रात में गर्म मौसम रहने की संभावना है।