जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में घुसकर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की. इस साहसिक कार्रवाई ने न केवल आतंकियों के अड्डों को तबाह किया, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश भी दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला. यहां के मुस्लिम समुदाय ने सड़कों पर उतरकर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. सोशल मीडिया पर भी इन नारों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
सभी ने एक स्वर में भारतीय सेना के साहस और शौर्य की सराहना की. स्थानीय निवासी सईद अख्तर इजरायली ने कहा, भारतीय सेना ने जो जवाब दिया है, वह पूरी तरह से सही है. हम मुसलमान पहले भारतीय हैं, और देश के लिए जान भी हाजिर है. अगर जरूरत पड़ी तो हम खून देने सरहद पर भी जाएंगे. सैय्यद शान अली ने कहा, भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को सख्त सबक मिलना चाहिए.
एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो नापाक बाबू
लोगों में ग़ुस्से के साथ-साथ गर्व भी साफ दिखाई दिया. सईद ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी देते हुए कहा, अगर हमारी तरफ आंख उठाकर देखा, तो आंख निकाल दी जाएगी. मोहम्मद असलम ने कहा कि अभी तो एक चुटकी ‘सिंदूर’ की कीमत बताई है, एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो नापाक बाबू
डॉ रसीन अनवर ने कहा कि किसी भी बेगुनाह की जान लेना इंसानियत के खिलाफ है, और आतंक का कोई धर्म नहीं होता. अगर आतंकवाद से लड़ने के लिए सेना को नागरिकों के सहयोग की जरूरत पड़ी, तो वे पीछे नहीं हटेंगे.
एक स्थानीय महिला ने भावुक होकर कहा कि हम हमेशा भारतीय थे, हैं और रहेंगे. हमारी वफ़ादारी सिर्फ और सिर्फ भारत से है. मोहम्मद सलीम ने कहा, अगर पाकिस्तान ने ऐसी गलती की तो उसे इतिहास से भी मिटा दिया जाएगा. हमारी सेना की ताकत अब दुनिया जान चुकी है.