उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई. यहां एक चेक पोस्ट पर एक पुलिस सब- इंस्पेक्टर ने एक शख्स की बाइक को रोकने के लिए उसपर जोर से डंडा मारा. इसके चलते कथित तौर पर बाइक की पिछली सीट पर बैठी 34 साल की महिला अचानक नीचे गिर गई. नतीजा ये हुए कि पास से गुजर रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध में सड़क जाम करने के बाद सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने एजेंसी को बताया कि यह दुर्घटना रविवार को निगोही क्षेत्र में धुलिया मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान हुई.
आरोप है कि कल्याणपुर निवासी प्रदीप अपनी पत्नी अमरावती के साथ शादी में शामिल होने जा रहा था. तभी एक चेक पोस्ट पर तैनात सब-इंस्पेक्टर ने उसकी मोटरसाइकिल पर डंडा मार दिया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया. अमरावती मोटरसाइकिल से गिर गई और एक डंपर ट्रक ने उसे कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने रात करीब दो बजे जाम हटा लिया.
द्विवेदी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) देवेंद्र कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. निगोही थाने के सब-इंस्पेक्टर ऋषिपाल और ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
तिलहर से भाजपा विधायक सलोना कुशवाह ने कहा कि पुलिस नियमित रूप से जांच करती है, लेकिन उन्हें संयम और संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए, खासकर स्थानीय लोगों के प्रति. उन्होंने कहा कि प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुशवाह पुलिस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं. वीडियो में वह कहती नजर आ रही हैं, ‘शादियों का मौसम है और मैंने पहले ही पुलिस को रोजाना जांच न करने की सलाह दे दी है.’