भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र में एक महिला ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 19 मई को एफआईआर दर्ज की थी. इसके कुछ दिन बाद ही आरोपी सिपाही सत्येंद्र गौड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
मामले की शुरुआत चार साल पहले हुई जब एक ब्यूटी पार्लर संचालिका घरेलू विवाद की शिकायत लेकर सुरियावां थाने गई थी. वहां तैनात सिपाही सत्येंद्र गौड़ ने मदद के बहाने महिला से दोस्ती की. खुद को कुंवारा बताकर उसने महिला को शादी का भरोसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए.
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए
यह सिलसिला सालों तक चला. बाद में महिला को पता चला कि सिपाही पहले से शादीशुदा है. जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो सिपाही ने जान से मारने की धमकी दी. सिपाही का हाल ही में तबादला जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली में हो गया था. महिला ने शिकायत दी तो जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई.
मौत की जांच करने में जुटी पुलिस
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि महिला ने साक्ष्य भी दिए थे, जिसमें फोटो और वीडियो शामिल थे, जांच में आरोप सही पाए गए. एफआईआर के बाद सिपाही की मौत हो गई. आशंका है कि उसने जहर खाया. बीएचयू में पोस्टमार्टम हुआ है. रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.