सीएम योगी अवैध मदरसों, मस्जिदों पर कर रहे कार्यवाही इस कार्यवाही में धार्मिक स्थल भी शामिल है !

Share it now

बॉर्डर से सटे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों पर योगी सरकार की कार्रवाई तेज हो गई है. राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देशों के तहत सीमावर्ती जिलों में प्रशासनिक स्तर पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है. इस अभियान के अंतर्गत अब तक 36 अवैध मदरसों को सील, जबकि 131 अवैध अतिक्रमण को विधिक प्रक्रिया के तहत ध्वस्त किया जा चुका है.

श्रावस्ती: चार मदरसे सील, मस्जिदें ध्वस्त

जनपद श्रावस्ती में बुधवार को चार अवैध और बिना मान्यता वाले मदरसों को सील कर दिया गया. साथ ही नेपाल सीमा के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्राम भरथा, रोशनगढ़, परगना और तहसील भिनगा क्षेत्र में स्थित सरकारी भूमि पर बनी अवैध मस्जिदों को ध्वस्त किया गया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त अभियान में अब तक जिले में 36 से अधिक अवैध निर्माणों को हटाया जा चुका है.

पीलीभीत: विशेष तलाशी अभियान, अवैध कब्जों पर कार्रवाई

जनपद पीलीभीत में नेपाल सीमा से सटे 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया. उप जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तलाशी अभियान भी चलाया गया, जिसमें फिलहाल कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन चिन्हित अतिक्रमणों पर कार्रवाई जारी है.

महाराजगंज: नौतनवा, फरेंदा और निचलौल में एक्शन

महराजगंज जिले की नौतनवा तहसील में 13, निचलौल में 6, और फरेंदा में 14 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए, जिनमें कई मदरसों और मस्जिदों पर कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने बताया कि सभी अवैध धार्मिक स्थलों को सरकारी भूमि से हटाने की कार्यवाही मानकों के अनुरूप की जा रही है.

लखीमपुर खीरी: ईदगाह व मस्जिद पर चला बुलडोजर

लखीमपुर खीरी के नेपाल सीमा से सटे पलिया तहसील के कृष्णानगर और चंदन चौकी क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर बनी एक मस्जिद और एक ईदगाह को राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया. इसके अतिरिक्त, कई अन्य स्थानों पर भी अवैध धार्मिक निर्माण चिन्हित किए गए हैं.

बलरामपुर: मजारों और मदरसों पर कार्रवाई

बलरामपुर में एक अवैध मदरसे से कब्जा हटाया गया, जबकि पाँच मदरसों को नोटिस जारी किए गए हैं. दो मजारों को भी खाली कराया गया और अन्य पाँच को नोटिस दिया गया है. जिले में अब तक 13 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं जिनमें से तीन पर कार्यवाही पूरी हो चुकी है. एक स्थान पर बनी ईदगाह पर कार्रवाई की जा रही है. विशेष जांच में 20 मदरसे मानक विहीन पाए गए, जिनमें निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं चलाया जा रहा था. इन सभी को बंद कर दिया गया है. वहीं दो मदरसों को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय देने के बावजूद जब वे असफल रहे तो उन्हें भी नोटिस दिया गया.

बहराइच: अब तक 127 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई

बहराइच जनपद की तहसील नानपारा और मिहींपुरवा में बुधवार को कुल 10 अतिक्रमण हटाए गए. अब तक जिले में 127 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं. अल्पसंख्यक अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर एक अवैध मदरसे को सील किया गया है. इससे पूर्व 5 अन्य मदरसों पर भी सील की कार्यवाही हो चुकी है.

सिद्धार्थनगर: 17 अतिक्रमणों पर कार्रवाई

सिद्धार्थनगर में अब तक 17 अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई हो चुकी है, जिनमें 3 मस्जिदें और 4 मदरसे शामिल हैं. बुधवार को एक और अतिक्रमण पर प्रशासनिक टीम ने एक्शन लिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *