होली पर युवाओ को मिला बड़ा तोहफा,सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी !

Share it now

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती को लेकर बड़ी खबर है। भर्ती बोर्ड होली पर युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आज यानी गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दो घंटे पहले कांस्टेबल भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी। इसके बाद 13 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे बोर्ड अंतिम परिणाम घोषित कर दिया। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी लिंक पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीते वर्ष 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को संपन्न हुई थी। परीक्षा के बाद अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है।

विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के आभार व्यक्त किया है। साथ ही एवं होली की शुभकामनाएं भी दी है। सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *