अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ दिनों में ऐसी बल्लेबाजी कर डाली है कि अब आईसीसी रैंकिंग में भी उनका दबदबा दिखाई दे रहा है. भारत के इस बाएं हाथ के ओपनर ने ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 2 पोजिशन हासिल कर ली है. गजब की बात ये है कि ये खिलाड़ी पिछले हफ्ते तक 40वें नंबर पर था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चमकदार प्रदर्शन करने के बाद अब वो 38 खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए नंबर 2 पोजिशन पर पहुंच गए हैं.
अभिषेक शर्मा किन दिग्गजों से निकले आगे?
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा कई दिग्गजों से आगे निकल गए हैं. अभिषेक शर्मा ने फिल सॉल्ट, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जॉस बटलर, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे कर दिया है. अभिषेक शर्मा की ताजा रैंकिंग 2 है और उनके रेटिंग प्वाइंट 829 हो गए हैं. अभिषेक से आगे ट्रेविस हेड हैं जो 855 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 पोजिशन पर कायम हैं. अभिषेक शर्मा अगर एक और टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो ट्रेविस हेड को भी पछाड़ देंगे.
अभिषेक शर्मा इस प्रदर्शन की वजह से निकले आगे
अभिषेक शर्मा ने 38 खिलाड़ियों को इसलिए हरा दिया है क्योंकि उनका प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ गजब रहा था. पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने 55.80 की औसत से 279 रन बनाए थे. उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था. अभिषेक ने अपनी पारी में 22 छक्के और 24 चौके लगाए थे.
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग
टी20 रैंकिंग में हेड और अभिषेक शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. तिलक वर्मा एक पोजिशन नीचे खिसकते हुए तीसरे स्थान पर हैं. सॉल्ट चौथे, सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं. जॉस बटलर छठे स्थान पर हैं. बाबर 7वें, निसांका 8वें, रिजवान 9वें और कुसल परेरा 10वें नंबर पर हैं. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या टॉप पर बने हुए हैं. गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.