चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के बाद कप्तान दिखाएगा इस दिग्गज खिलाड़ी को बाहर का रास्ता !

Share it now

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पाकिस्तान इस पूरे टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है तो वहीं भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में आयोजित करवाए जाएंगे। भारत को छोड़ सभी देश पाकिस्तान के नवीनीकरण स्टेडियम लाहौर, कराची और रावलपिंडी में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कमर कस ली है। जबकि इस 15 सदस्यीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसके सभी मैच खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है।

19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच घमासान मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, तो वहीं 20 फरवरी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दुबई में भिड़त देखने को मिलेगी। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। जबकि बड़े मंच पर मोहम्मद शमी भी टीम में वापसी के लिए काफी उत्सुक होंगे। लेकिन यह टूर्मामेंट शमी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाला है।

अगर वह इस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं तो फिर उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी भारत के लिए दो टी20आई और दो वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन साधारण रहा है। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी इसी तरह से फ्लॉप रहते हैं तो न सिर्फ उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा बल्कि फिर वापसी के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो सकते हैं।

भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तीन पेस बॉलर्स को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया गया था, लेकिन पीठ की चोट के चलते जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि अर्शदीप सिंह को आईसीसी वनडे टूर्नामेंट खेलने का अनुभव नहीं, जिसके बाद सारी जिम्मेदारी मोहम्मद शमी के कंधों पर होगी।

शमी ने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जादुई प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर भारत ने फाइनल का सफर तय किया था। कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद इस बार भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने सीनियर खिलाड़ी से कर रहे होंगे। भारत को शुरुआती विकेट दिलाने के लिए शमी को अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करना होगा।

वनडे सीरीज में शमी का प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। चोट से वापसी कर रहे शमी ने शुरू के दो वनडे में कुल 15.5 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 6.56 की खराब इकॉनमी से रन लुटाए थे। जबकि वह दो मैच में सिर्फ दो विकेट निकाल पाए थे। अगर इसी तरह का प्रदर्शन उनका चैंपियंस ट्रॉफी में भी देखने को मिलता है तो फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिल्कुल भी वक्त जाया नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *