पांच साल पहले चीन से निकले कोरोना (Covid-19) नामक एक वायरसने दुनिया भर में तबाही मचाई, वो दिन वो साल जो लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दी । हर वो व्यक्ति जो भी इसकी चपेट में लाया उसे उसकेअपनों से दूर ले गया लोगो को शमशान घाट पर डेड बॉडी जलाने के लिए जगह नहीं मिलि दुनिया ने पहली बार लॉकडाउन देखा। हर कोई घरों में कैद हो गया। एक बार फिर दुनिया पर वैसा ही संकट मंडरा रहा है। चीन से आया HMPV वायरस (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) कोरोना वायरस की तरह दुनिया में फैल रहा है। चीन में इसके मामले रफ्तार भर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में आपातकाल भी लग चुका है। हालांकि सरकार और डबल्यूएचओ ने इस पर चुप्पी साधी हुई है। कोरोना की तरह यह वायरस भी चीन से फैलकर कुछ ही महीनों में 5 देशों तक फैल चुका है। इस रहस्यमयी बीमारी के भारत में दस्तक देने से क्या यह माना जाए कि खतरे की घंटी बज चुकी है? इस पर विस्तार से जानते
एक चर्चित न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया की चीन में फैल रहे HMPV Virus की भारत में भी एंट्री हो गई है।बेंगलुरु में 8 महीने के बच्चे के एचएमपीवी से संक्रमित होने की बात सामने आई थी। अब कर्नाटक में ही दूसरा मामला सामने आया है। वही अब खबर आ रही है की अहमदाबाद में सोमवार को 2 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण मिला।
2 महीने के बच्चे को तबीयत खराब होने पर 15 दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उसे बच्चे को सर्दी और तेज बुखार था। शुरुआती 5 दिन उसे तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। इसके बाद हुई जांचों में वायरस के संक्रमण का पता चला।आपको बता दे की hmpv के लक्षण कोविड जैसे जो बच्चो और बुर्जुर्गो में तेजी से वायरस फैलता है
क्या है hmpv वायरस ?
एचएमपीवी से संक्रमित मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को वायरस के संक्रमण का खतरा है। यह बीमारी संक्रमित व्यक्तियों के खांसने, छींकने, छूने और हाथ मिलाने से भी फैल सकती है। आंध्र प्रदेश की लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक के. पद्मावती ने कहा कि यह वायरस कोविड-19 की तरह ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। यह मुख्य रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को प्रभावित करता है।
क्या है इसके लक्षण
एचएमपीवी वायरस अधिकांश लोगों में एचएमपीवी हल्के लक्षण पैदा करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह कुछ व्यक्तियों में ब्रॉकियोलाइटिस (फेफड़ों में संक्रमण) और अस्थमा के बिगड़ने का कारण बनता है। यह उन लोगों को भी प्रभावित कर सकता है जिन्हें क्रानिक आब्सट्रक्टिव लंग डिजीज जैसी फेफड़ों की बीमारियां हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, एचएमपीवी से जुड़े लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ होना शामिल हैं।एचएमपीवीधी लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है। इसके एलावा लोगों के बीच संपर्क जैसे कि हाथ मिलाना, या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूना आदि से फैल सकता है।
जाने क्या है इसके बचाव
इस वायरस से बचाव के जरूरी है की मास्क पहने बार बार हाथो को sanitized करे खासते या छींकते समय अपने मुँह को और नाक को रुमाल या टिशू से ढके भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, अगर आप बीमार है तो बाहर न निकले और लोगो के सम्पर्क में न आये ,खूब पानी पिये और पौष्टिक भोजन खाये
क्या न करे
एक ही रुमाल या टिशू को दुबारा यूज़ न करे ,बार बार आँख और नाक को मत छुए ,सार्वजानिक स्थानों पर न थूके ,बीमार लोगो के नजदीक न जाये न उनका कोई भी सामान को टच करे,और सबसे अहम् बात बिना चिकित्सक के परामर्श लिए कोई भी दवा न खाये !