जॉब के लिए निकली, फिर कभी नहीं लौटी… बाजरे के खेत में मिली युवती की सिर कटी लाश का खुला राज

Share it now

‘उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस ने एक युवती की सिर कटी लाश मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, युवती का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त है. दोनों कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे. मृतका 11 नवंबर को जॉब इंटरव्यू देने कानपुर के लिए निकली थी. लेकिन फिर कभी नहीं लौटी. मां ने जब पुलिस से शिकायत की तो जांच-पड़ताल शुरू हुई. अब घटना के हफ्ते भर बाद हत्यारोपी दोस्त पकड़ा गया है.

दरअसल, औरैया के कुदरकोट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय अंजली कानपुर के लिए निकली थी. उसके पास दोस्त अजय यादव के फोन आया था. वापस न आने पर मां ने अजय के खिलाफ 16 नवंबर को अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस तभी से अंजली और अजय की तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को बिधूना कोतवाली इलाके के भिखरा गांव के पास बाजरे के खेत में एक युवती की सिर कटी लाश मिली. धारदार हथियार से उसकी गर्दन काटकर धड़ से अलग की गई थी. खेत पर काम करने गए मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई. जिस जगह पर युवती की लाश मिली वहां से चंद कदम दूर युवती के सिर के बाल भी मिले. घटनास्थल से जाहिर हो रहा था कि युवती की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद में लड़की की पहचान कुदरकोट थाना क्षेत्र की अंजली के रूप में हुई. जिसके अपहरण की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

अंजली का शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी अजय यादव की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगाईं. बीते दिन कुदरकोट-बिधूना मार्ग के पूराह नदी पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त बांका भी बरामद कर लिया.

जानिए हत्या की वजह
अजय और अंजली के बीच करीब 10 साल से दोस्ती थी. 11 नवंबर को जब अजय ने जॉब इंटरव्यू के लिए अंजली से कहा तो वो तैयार हो गई. दोनों साथ में कानपुर गए हुए थे. लेकिन वापस लौटते वक्त उनके बीच विवाद हो गया. तभी गुस्से में अजय ने अंजली का गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. अजय को लगा कि होश में आने पर वो फंस जाएगा. इसलिए उसने धारदार हथियार से अंजली की गला काटकर हत्या कर दी. फिर पहचान छिपाने के लिए उसका गला काट दिया और मौके से फरार हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *