टास्क के दौरान अविनाश ने पटका वाइल्ड कार्ड एंट्री को ! बॉलीवुड की एक्टर बिग बॉस घर में हुई फुस !

Share it now

बिग बॉस में 18 में इस वक्त नए टाइम गॉड को लेकर घमासान जारी है सभी को पता है की विवियन दसेना घर में दो बार टाइम गॉड बन चुके है वही अब बिग बॉस घर को नया टाइम गॉड मिल गया है लेकिन नए टाई गॉड को लेकर थोड़ा कन्फूशन बना हुआ है जी हा आपको बतादे बिग बॉस में इस सीजन टाइमगॉड को कुछ सुपरपावर्स मिलते हैं। विवियन डीसेना दो बार टाइम गॉड बन चुके हैं। इस बार शिल्पा शिरोडकर या रजत दलाल में से किसी एक को यह मौका मिलना है। सोशल मीडिया पर पहले शिल्पा शिरोडकर के टाइम गॉड बनने की खबर आई थी हालांकि अब रजत का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि शिल्पा के नाम पर लोग खुश नहीं थे। यह तक की बिग बॉस भी नहीं शिल्पा के टाइम गॉड बनने का ट्वीट किया था जिसे अब डिलीट कर दिया गया है।
बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन टॉस्क के बाद एक बार फिर से रजत दलाल और विवियन डीसेना एक-दूसरे से आमने-सामने भिड़ते हुए नजर आए हैं. जहाँ पर रजत दलाल ने विवियन डीसेना से लड़ाई करते-करते उनको धमकी तक डे डाली है। जिसके बाद से Bigg Boss 18 को देखने वाले नेटिजन्स रजत दलाल की एविक्शन की मांग कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं हुआ है। जब रजत दलाल ने ऐसा कुछ किया हो। इससे पहले भी रजत दलाल अविनाश मिश्रा और शहजादा धामी को धमकियाँ दे | इन सबके बीच जहाँ Rajat Dalal को पसंद करने वाले दर्शक उनका सपोर्ट कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कई दर्शक बिग बॉस के घर में इस तरह के वॉयलेंस का विरोध कर रहे और रजत दलाल को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। भाई ये तो बिग बॉस हैयह तो कभी भी कुछ भी हो सकता है आपको बता दे की इस हफ्ते विवियन डीसेना के टाइम गॉड बनने की अवधि समाप्त हो चुकी है। घरवालों को एक नया टाइम गॉड मिला है। टाइम गॉड बनने की रेस में Rajat Dalal, ChahatChahat Pandey और Shilpa Shirodkar का नाम सामने आया है। अब इन तीनों में से एक को इस हफ्ते टाइम गॉड बनने का मौका मिला है। जो अब रजत और शिल्पा के बीच एक टास्क का आयोजन किया गया जिसमे शिल्पा और रजत आमने सामने भिड़ेंगे
बिग बॉस ने टाइम गॉड का टाइटल जीतने के लिए रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर के बीच एक नए टॉस्क का आयोजन किया है। जोकि टोकरी वाला टॉस्क है इससे पहले बिग बॉस इससे पहले बिग बॉस 13 में भी ये टॉस्क हो चुका है। इस टॉस्क के दौरान घर में काफी गर्मा-गर्मी अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच देखने को मिली है।लेकिन इन सबके बावजूद भी इस बार टाइम गॉड का टॉस्क कैंसिल नहीं हुआ।

रजत दलाल और शिल्पा शिरोड़कर के बीच नए टाइम गॉड के टाइटल को लेकर टॉस्क हुआ है। इस टॉस्क को शिल्पा शिरोड़कर हार गई हैं और रजत दलाल बन गए नए टाइम गॉड । जिसकी वजह से विवियन डीसेना के हाथ से टाइम गॉड की कुर्सी छिन गई है। अब देखने लायक होगा कि रजत दलाल किस तरह से टाइम गॉड का फर्ज निभाती हैं। ये तो भाई देखने पे पता चलेगा | दोस्तों क्या लगता आपको रजत के टाइम गॉड बनने घर पर घर का बदलेगा माहौल या फिर ये लेगा एक नया मोड़ क्या है हॉकी आर्य हमे कमेंट में जरूर बताये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *