हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर टीकू तलसानिया के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया का पहला बयान सामने आया है. दरअसल, शनिवार सुबह ये खबर सामने आई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अब जानकारी सामने आई है कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है.इस बारे में उनकी पत्नी दीप्ति ने बताया है. एनडीटीवी से बातचीत करते हुए दीप्ति ने कहा, “उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, हार्ट अटैक नहीं आया है. वो रात के लगभग 8 बजे फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गए थे. उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. वो सही महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जा गया.” वो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडिमट है. उनका इलाज चल रहा है.
250 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
इस खबर ने उनके तमाम फैन्स को चिंता में डाल दिया है. फैन्स उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वो हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज एक्टर हैं. वो 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है. टीकू तलसानिया को ज्यादातर कॉमेडी रोल में देखा गया है. वो जब-जब पर्दे पर नजर आए हैं, उन्हें लोगों को हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.
टीकू तलसानिया ने अपना करियर साल 1984 में टीवी सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ से शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने साल 1986 में ‘प्यार के दो पल’ से फिल्मी डेब्यू किया. वो शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान समेत कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं.
टीकू तलसानिया की फिल्में
टीकू तलसानिया आमिर-सलमान की अंदाज अपना अपना, इश्क, ढोल, कितने दूर कितने पास, धमाल जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. आखिरी बार वो पिछले साल थिएटर्स में रिलीज हुई ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखे हैं. ये फिल्म पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी.