एक निकाह ऐसा जो न कभी किसी ने देखा और न कभी किसी ने सुना इस शाही निकाह का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी आंखे फटी रह गईं. निकाह पैसों की इतनी बारिश ऐसी बारिश कि अच्छे-अच्छे शेख भी शरमा जाएं. दूल्हे से लेकर जूता चुराई तक की रस्मों पर लाखों-करोड़ों रुपये उड़ाए गए वो कैश. जिस काजी ने निकाह पढ़वाया उसे भी मालामाल कर दिया गया. ऐसा लगा कि यहां शादी नहीं बल्कि ऊपर वाले ने पैसों का छप्पड़ फाड़ दिया हो.
वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है. ये शाही शादी मेरठ बाईपास रोड पर स्थित एक महंगे रिसोर्ट में आयोजित की गई थी. बारात गाजियाबाद से मेरठ पहुंची थी, दुल्हन के घरवालों की तरफ से बड़े-बड़े सूटकेसों में भरकर पैसा लाया गया था वो भी सारा कैश. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निकाह की रस्में की जा रही है, जिसमें दूल्हे पर 2.56 करोड़ रुपयों की बारिश की गई.
वायरल वीडियो में निकाह की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें एक शख्स कहता है कि दूल्हे के लिए 2.56 करोड़ रुपये हैं. आपको बता दे की इसमें 75 लाख रुपये गाड़ी खरीदने के लिए दिए गए हैं. ग्यारह लाख जूता चुराई के दिए गए हैं, मस्जिद को 8 लाख रुपये दिए, वायरल हो रहे इस निकाह के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यह सब लेन-देन नगद में हो रहा है. इसके लिए दोनों पक्षों के लोग ब्रीफकेश भरके नोट लाए हैं. निकाह के लिए दोनों पक्ष के लोग आमने सामने बैठे हैं और उनके बीच में जब नोटों से भरे ये ब्रीफकेश खुलते हैं तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. इस दौरान कई लोग अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बनाने लगते हैं.जो सोशल मीडिया पर तभाही मचाये है… अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग शादी में इतना पैसा देखकर दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है, कुछ लोग इसे शादी पर दिखावटी खर्चा बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इतने कैश को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं.
आयकर विभाग की नज़र में आया वीडियो
इस रिसॉर्ट में बारात गाजियाबाद से आई थी और लड़की पक्ष मेरठ में ही कहीं के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वायरल वीडियो में निकाह की रस्में पूरी होती भी नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर आयकर विभाग भी सक्रिय हो गया है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जब तक शिकायत नहीं मिलती, कोई एक्शन नहीं लिया जा सकता. वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने इस वीडियो की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. जहां से रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है…