निर्वाचन अधिकारी ने दी चेतावनी कहा पुलिसकर्मी वोटरों की आई डी चेक किये तो होगी सख्त कारवाई !

Share it now

यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान कई विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों द्वारा मतदाताओं की आईडी चेक करने का मुद्दा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाया है जिस पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिसकर्मियों के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अगर मतदाताओं की आईडी चेक करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि गड़बड़ी के आरोप में प्रदेश में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। इनमें से दो कानपुर, दो मुजफ्फरनगर और एक मुरादाबाद का है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की आईडी की जांच मतदानकर्मी वोट करवाने से पहले करेंगे। पुलिसकर्मी ऐसा नहीं कर सकते। अगर ऐसा होता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश यादव का आरोप- प्रशासन पर दबाव बना रही भाजपा
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रही है और सपा समर्थकों को वोट करने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा के लोग ऐसे अधिकारियों का वीडियो बनाएं और तस्वीरें लें जो कि उन्हें वोट नहीं करने दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के दोनों इंजन आमने-सामने आ गए हैं। इसलिए इन चुनाव में बेइमानी हो रही है। भाजपा बेइमानी से चुनाव जीतना चाहती है। चुनाव में गड़बड़ी कराने में जो पुलिस अधिकारी लिप्त हैं। उनके नाम और पदनाम की लिस्ट हम बना रहे हैं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कल को कोर्ट का फैसला इन बेइमानों के खिलाफ जायेगा। इनकी नौकरी, पेंशन, पीएफ सब जाएगी, इनके बच्चे परिवार और रिश्तेदारों में इज्जत भी जाएगी। जनता ऐसे अधिकारियों को कैसे देखेगी बताने की जरूरत नहीं है। मीरापुर के वोटर आई कार्ड छीनने वाले अधिकारी की मैं खुद जानकारी करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी मुख्य चुनाव आयुक्त से सुबह से दो बार बात हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ तथ्य उपलब्ध करवाएं। कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *