दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हरा कर बीजेपी जीत की परचम लहरा दी साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा उसे भी लेकर विपक्षी पार्टियां सवाल उठाई तो वही बीजेपी ने कल देर रात रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान कर दिया हर बार की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम सुन कर सभी चौक गए बता दे खुद रेखा गुप्ता को नहीं पता था कि उनको दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे हो सकती है बरहाल बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम घोषित कर दिया है। जिसके बाद आज वह दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी
आपको बता दें शालीमार बाग से भाजपा विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले चुकी है वे रामलीला मैदान पहुंच कर विक्ट्री निशान दिखा कर सबका हाथ जोड़ कर धन्यवाद दी तो वही इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
आपको बता दे रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्री भी शपथ लिए जिसमें अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह का नाम शामिल है।
तो वही शपथ से पहले रेखा गुप्ता ने गुरुवार सुबह मीडिया से तो बातचीत में कहा, ‘यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं पीएम मोदी और पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करती हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी। मैं शीशमहल में नहीं रहूंगी।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को भाजपा ने शीशमहल नाम दिया था। अरविंद केजरीवाल ने इसे बनवाया था। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने इसे बनवाने में नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपए खर्च किए थे। भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया था।
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि नई सीएम रेखा गुप्ता की कैबिनेट कितनी पढ़ी-लिखी होगी क्यों अकसर देखा जाता है कि विपक्षी बीजेपी के नेताओं पर सवाल उठाती है कि पढ़े लिखे नहीं बता दे इसे पहले आम आदमी पार्टी एजूकेशन को लेकर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाती थी
MLA Pravesh Verma Education: प्रवेश के पास है MBA की डिग्री
सबसे पहले बात प्रवेश वर्मा की. उनका नाम भी मंत्रियों की लिस्ट में है. प्रवेश वर्मा मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रहे. जहां तक प्रवेश वर्मा की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो प्रवेश वर्मा की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, दिल्ली से पूरी हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बी.कॉम किया और फिर फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली से एमबीए की डिग्री ली.
BJP MLA Ashish Sood Education: B.Com पास हैं आशीष सूद
दूसरे नंबर पर जनकपुरी से विधायक आशीष सूद भी कैबिनेट मंत्री बनने जा रहा हैं. 2 जून 1966 को जन्मे आशीष सूद मदन गोपाल सूद के बेटे हैं. उनका परिवार जनकपुरी, दिल्ली में ही रहता है. आशीष सूद की पढ़ाई दिल्ली से हुई है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज से बी.कॉम तक की पढ़ाई की. इसी दौरान वह छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े और कॉलेज के सचिव चुने गए. इसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के संयुक्त सचिव बने और 1988-89 में DUSU के अध्यक्ष चुने गए.
BJP MLA Manjinder Singh Sirsa Education: सिरसा ने की है 12वीं तक पढ़ाई
दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक मजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी मंत्री लिस्ट में शामिल है. उन्हें बीजेपी का सबसे अमीर एमएलए कहा जाता है. मजिंदर सिंह हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं. 52 वर्षीय मजिंदर सिंह 12वीं पास हैं. सिरसा के पास 248 करोड़ की संपत्ति है.
BJP MLA Ravinder Singh Negi education: बीए पास हैं रविंदर सिंह
रविंदर इंद्राज सिंह पटपड़गंज से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने यूपीएससी की कोचिंग कराने वाले अवध ओझा को हराया है. रविंदर इंद्राज सिंह नेगी ने चुनाव में जो हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक वह ग्रेजुएट हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ली है. वह मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं. उन्हें भी कैबिनेट में जगह मिली है.
Kapil Misha Education: पोस्ट ग्रेजुएट हैं कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा दिल्ली के करावल नगर से विधायक हैं. उनका नाम भी मंत्रियों की सूची में है. कपिल मिश्रा की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने सोशल वर्क में एमए किया है. कपिल मिश्रा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. कपिल मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी से विधायक भी रहे, बाद में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली.
Pankaj Kumar Singh Education: पंकज कुमार हैं दांत के डॉक्टर
पंकज कुमार सिंह पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया, बिहार से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) किया है. वह विकासपुरी से बीजेपी के विधायक चुने गए हैं.अब वह नई सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं