फिनाले में पैसों का बैग लेकर रफूचक्कर हुआ ये कंटेस्टेंट,बुरे फंसे बिग बॉस !

Share it now

बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे न सिर्फ घर में मौजूद कंटेस्टेंट की टेंशन बढ़ रही है, बल्कि बाहर फैंस की धड़कने भी तेज हो गई हैं। शिल्पा शिरोड़कर के फिनाले वीक में आकर मिड वीक एलिमिनेट होने के बाद अब घर में छह कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। चार दिन बाद इस सीजन को उनका विनर मिल जाएगा। फैंस भी विवियन डीसेना से लेकर रजत दलाल-करणवीर सिंह और घर में बचे हुए बाकी कंटेस्टेंट के लिए हर पल वोट कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच ही ग्रैंड फिनाले वीक में शामिल होने के बाद घर में मौजूद एक कंटेस्टेंट बहुत ही डरा हुआ है। हाल ही में उसे ये कहते हुए सुना गया कि लगता है कि ट्रॉफी के बिना और बैग लेकर ही बाहर आना पड़ेगा। कौन है वह कंटेस्टेंट, जिसकी उड़ी हुई हैं हवाइयां, चलिए जानते हैं:

सबसे पहले आपको बता दे की फिनाले से पहले बिग बॉस एक ऑफर देते है फिनाले रेस बाहर आने के लिए बिग बॉस हर सीजन में दो कंटेस्टेंट पैसों से भरा हुआ बैग लेकर ग्रैंड फिनाले में शो से बाहर आते हैं। सीजन के विनर को तो ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए तक की इनाम राशि मिलती है, लेकिन उसके अलावा बिग बॉस टॉप 5 फाइनलिस्ट के सामने ये ऑफर रखते हैं कि वह पैसों से भरा बैग लेकर खुद ही विनर बनने की रेस में बाहर हो जाए।बिग बॉस 18 के इस सीजन में जो कंटेस्टेंट ट्रॉफी छोड़कर पैसों से भरा बैग लेकर बाहर आने के बारे में सोच रहे हैं, वह हैं इस सीजन के सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा। बिग बॉस की हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज से मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में ईशा सिंह ने बताया कि अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) कह रहा है कि जैसा चल रहा है, लगता है बैग उठाकर ही जाना पड़ेगा।

बिग बॉस में हमेशा फिनाले वीक तक टॉप 5 कंटेस्टेंट्स पहुंचते हैं। लेकिन इस बार शायद एक नया बदलाव आया है। इस बार फिनाले वीक तक टॉप 6 कटेस्टेंट्स गए हैं। शिल्पा शिरोडकर के आउट होने से अब घर में 6 कंटेस्टेंट्स हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि अब कोई एविक्शन नहीं होने वाला है और इस हिसाब से इस बार फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स जाने वाले हैं।वही आपको येभी बता दे की इस वक्त वोटिंग लिस्ट में जो कंटेस्टेंट आगे चल रहे हैं, उसमें रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *