फिर हार गए ये दो दिग्गज खिलाड़ी, 25 हजार रुपये भी गए हाथ से !

Share it now

मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है. फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है और अब मेलबर्न में सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए टीम इंडिया कमर कस चुकी है. वैसे इन तैयारियों के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों में भी अलग तरह का मुकाबला चल रहा है. फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में बांटा और दांव पर 300 डॉलर लगा दिए जो कि भारतीय रुपये में 25000 से ज्यादा की रकम है. दिलचस्प बात ये है कि इस फील्डिंग ड्रिल में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम नहीं जीत पाई, इसमें ध्रुव जुरेल की टीम ने बाजी मारी.

टीम इंडिया के बीच निशानेबाजी का मुकाबला

मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम को तीन ग्रुप्स में बांटा गया. पहले ग्रुप के कप्तान सरफराज खान थे जिसमें विराट कोहली, देवदत पडिक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल थे. दूसरे ग्रुप के कप्तान मोहम्मद सिराज बने, जिन्हें रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी का साथ मिला. तीसरे ग्रुप के कप्तान ध्रुव जुरेल थे, जिनकी टीम में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर थे.

इन तीनों ही टीमों को तीन निशाने दिए गए. जिसमें बड़ी विकेट्स पर डायरेक्ट थ्रो मारने पर एक अंक मिलना था. छोटी विकेट्स पर डायरेक्ट थ्रो मारने पर दो अंक मिलने थे. वहीं एक छोटा सा ब्लैक मार्कर पर थ्रो मारने पर चार अंक मिलने थे. इस मुकाबले में पडिक्कल की टीम ने बाजी मार ली.उनके लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा ने गजब की परफॉर्मेंस दी. कृष्णा ने चार अंक वाले मार्क पर निशाना लगाया. वहीं बुमराह ने भी 2 अंक के निशाने कई बार भेदे, नतीजा ध्रुव जुरेल को अंत में 300 डॉलर मिल गए.

विराट कोहली और रोहित इस मुकाबले में तो हार गए लेकिन उनसे उम्मीद रहेगी कि वो मेलबर्न में रन बनाएं. मेलबर्न में विराट कोहली का रिकॉर्ड अच्छा है, ये अच्छी चीज़ है. वहीं रोहित शर्मा के लिए वापसी करना मुश्किल रहेगा, क्योंकि वो लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *