बाहर आते ही चाहत ने खोली बिग बॉस की पोल ,पत्रकारों ने घर में छुपी बातों को कर दिया वायरल ?

Share it now

बिग बॉस 18 के घर से चाहत पांडे को एविक्ट कर दिया गया है। चाहत काफी मजबूत दावेदार मानी जा रही थीं लेकिन फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। चाहत पांडे ने बेघर होते ही अपने इंटरव्यू में कई कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधा है। सबसे पहले चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा के लिए कहा कि वो एक नंबर का बदतमीज इंसान है। चाहत ने कहा कि उसने मेरे लिए जो कुछ भी बोला है, बस एक बार उसे ये सोच लेना चाहिए कि अगर मेरी जगह उसकी कोई बहन होती तो भी क्या ये सब कह पाता। अविनाश मिश्रा को लेकर चाहत ने काफी जहर उगला है।चाहत ने अपने एविक्शन इंटरव्यू में ईशा सिंह को वैंप बताया है। चाहत का कहना है कि ईशा को मेरी जगह पर एविक्ट हो जाना चाहिए था। क्योंकि वो अविनाश के बिना कुछ भी नहीं है।वही चाहत ने रजत को लेकर कहा की रजत दलाल एक नंबर का पलटू है। वो सबकुछ जानते हुए भी कुछ ना जानने का नाटक करता है। जैसे उसके आगे अगर कोई अंग्रेजी का शब्द यूज कर लो तो वो कहता है उसे समझ में ही नहीं आया लेकिन वो झूठ बोलता है वही चुम और करन को लेकर भी बात की चाहत ने कहा मैं चाहती हु की दोनों में कोई एक जीत सकता है

वही आपको बता दे की की घर में अब घर में 7 कंटेस्टेंट बचे हुए है इन सात कंटेस्टेंट में काटे की टककर देखने को मिलेगी घर में बचे टॉप 7 में शिल्पा शिरोदकर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा के साथ-साथ रजत दलाल और चुम दरंग जैसे खिलाड़ी बचे हुए हैं। लेकिन सवाल यह है कि किस खिलाड़ी को जनता का सबसे ज्यादा सपोर्ट है और इस सर्वे के मुताबिक किसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है?कहा जा रहा है की आंकड़ों के मुताबिक लिस्ट में शिल्पा शिरोदकर सबसे नीचे हैं।

वही टॉप 5 में कहा जा रहा है की इन दो खिलाड़ियों में कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा उनके नाम हैं- करंणवीर मेहरा और रजत दलाल। फराह खान से लेकर सलमान खान तक जिस खिलाड़ी को उसका स्टैंड बदलने से नहीं रोक सके, वो रजत दलाल इस लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हैं। रजत दलाल को बीते कई हफ्तों से बिग बॉस 18 के टॉप खिलाड़ियों की रेटिंग में पहली पोजिशन मिल रही है और वहीं करणवीर मेहरा काफी कोशिश के बावजूद दूसरी पोजिशन पर हैं, लेकिन अभी भी वक्त बाकी है और गणित बदल सकता है।भाई ये तो वक़्त बताएगा जी हां इस वीक मिड एविक्शन होने की सम्भावन है और कहा जा रहा है की इस मिड एविक्शन में एक नहीं 2 कंटेस्टेंट का पत्ता एक साथ काट हो सकता है वही बीते वीकेंड के वार पर घर में मिडिया आई और घर के सदस्यों पर तीखे सवालों की बौछार कर दी जी हां बिग बॉस 18 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने चुम दरांग और करणवीर पर जमकर तीखे सवालों के वार किए हैं। दोनों से कंबल और बाथरूम वीडियो को लेकर सवाल पूछे। इसके साथ ही करमवीर से चुम को बार-बार दांत से काटने पर भी सवाल किए। इस पर चुम ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब दोनों की मजाक और मस्ती है। वह दोनों दोस्त हैं इससे बढ़कर उन दोनों के बीच और कुछ नहीं है। मीडिया ने बाहर चल रहे करण और चुम के हैशटैग “चुमवीर” के बारे में भी पूछा। इसपर चुम ने हंसते हुए जवाब दिया कि बाहर जाकर देखेंगे। चुम से ये भी कहा गया कि करण की वजह से फिनाले वीक तक पहुंची हैं।घर के लाडले भी मीडिया के सवालों घिरे जी हां उनसे पूछा गया कि आप बिग बॉस के लाडले हो लेकिन पूरे शो में आप लाडले बन नहीं पाए। एक्टर के सुस्त गेम को रिवील करेगी मीडिया।

वही आपको बता दे की की घर में अब घर में 7 कंटेस्टेंट बचे हुए है इन सात कंटेस्टेंट में काटे की टककर देखने को मिलेगी घर में बचे टॉप 7 में शिल्पा शिरोदकर, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा के साथ-साथ रजत दलाल और चुम दरंग जैसे खिलाड़ी बचे हुए हैं। लेकिन सवाल यह है कि किस खिलाड़ी को जनता का सबसे ज्यादा सपोर्ट है और इस सर्वे के मुताबिक किसके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है?कहा जा रहा है की आंकड़ों के मुताबिक लिस्ट में शिल्पा शिरोदकर सबसे नीचे हैं।वही टॉप 5 में कहा जा रहा है की इन दो खिलाड़ियों में कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा उनके नाम हैं- करंणवीर मेहरा और रजत दलाल। फराह खान से लेकर सलमान खान तक जिस खिलाड़ी को उसका स्टैंड बदलने से नहीं रोक सके, वो रजत दलाल इस लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हैं। रजत दलाल को बीते कई हफ्तों से बिग बॉस 18 के टॉप खिलाड़ियों की रेटिंग में पहली पोजिशन मिल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *