बिग बॉस 18 में आए दिन हंगामा और ड्रामा देखने को मिलता है। एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा के बेघर होने के बाद रजत दलाल के समीकरण भी फेल हो गए। वहीं टाइम गॉड टास्क शुरू होने से पहले रजत ने नई रणनीति बनाते हुए करणवीर मेहरा से हाथ मिलाया। साथ ही टास्क के दौरान रजत ने अविनाश की टीम को सपोर्ट किया। इसके बाद बिग बॉस ने रजत की ये चाल देख उनको बेनकाब कर दिया है। बिग बॉस ने घरवालों को एक ऑडियो क्लिप सुनाई, जिसे सुनकर घरवाले भी दंग रह गए।आपको बता दे की श्रुतिका अर्जुन के टाइम गॉड का सफर खत्म हो गया है। अब घर में नए टाइम गॉड बनने का टास्क रखा गया। इसमें रजत करण से समीकरण बनाते दिखाई दिए। वहीं ये कहते हुए भी दिखाई दिए कि टाइम गॉड का लाभ ईशा, विवियन और अविनाश को नहीं मिलना चाहिए। रजत ने आगे कहा कि अविनाश को वह टॉप 5 में नहीं देखते हैं।
घर में रजत हुए सबके सामने एक्सपोज़ आपको बता दे की टास्क के दौरान रजत ने अविनाश को सपोर्ट कर सबको चौंका दिया। इसके बाद बिग बॉस ने रजत को एक्सपोज करते हुए घरवालों को एक क्लिप सुनाई। इसमें रजत और कशिश की बातचीत थी। रजत कशिश को कह रहे हैं, ‘ये जो लव स्टोरी के एंगल हैं ये ऑन पर्पस चल रहे हैं। ऐसा करते हैं तो लोग कनेक्ट होते हैं। लेकिन ऐसे ठरकी लोगों को कोई देखना पसंद नहीं करता जो हर जगह मुंह मारते हैं।’वहीं अविनाश ने रजत पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा, ‘अगर आप ईशा को बहन मानते हैं और मुझे ठरकी बोल रहे हैं तब तो आपको ईशा को रोकना चाहिए था कि वो मुझसे बात ना करे। कैसे लड़के हो तुम जिसे बहन कहते हुए उसके लिए भी खड़े नहीं हो पाए।’
बिगबॉस मेकर्स की तरफ से बड़ा ऐलान बिग बॉस 18 तेजी से अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा,हालाँकि अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता, क्योंकि मेकर्स द्वारा ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। इसी बीच बिग बॉस के टाइमिंग से जुड़ा नया अपडेट सुनने को मिल रहा है, जी हां! बिग बॉस 18 के टेलीकास्ट का समय बदलने वाला है, आइए बताते हैं कि अब कब से और किस समय बिग बॉस कलर्स पर टेलीकास्ट होगा। बिग बॉस 18 कलर्स चैनल पर 10 बजे प्रसारित होता है, लेकिन अब खबर आई है कि इसका समय 10:30 तक दिया गया है। यानी कि अब दर्शक बिग बॉस को रात 10:30 बजे टीवी पर देख पाएंगे। यह बदलाव 6 जनवरी से होगा। जी हां! 6 जनवरी से बिग बॉस 18 नए समय यानि कि 10:30 बजे प्रसारित होगा,ऐसा इसलिए क्योंकि 10 बजे से कलर्स का नया शो मन्नत शुरू होगा। मन्नत 10 बजे से आएगा, तो जाहिर सी बात है कि बिग बॉस अब 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा।