सलमान खान के रियलिटी शो अब एक के बाद मसालेदार अपडेट्स दर्शकों के साथ शेयर कर रहा है। शो को शुरू हुए कई हफ्ते हो चुके हैं। कई घरवालों ने तकरार से प्यार तक का सफर पार कर लिया है तो वहीं कई अपनी बनी बनाई दोस्ती को भूल जानी दुश्मन बन बैठे हैं। ये तो तय है कि इन सब से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। वही आपको बता दे की एक बार फिर से इस हफ्ते सलमान खान शो से गायब नजर आएंगे. सलमान खान अपनी वर्क कमीटमेंट्स के चलते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार की शूटिंग नहीं कर पाए हैं. इस हफ्ते उनकी जगह फराह खान शो होस्ट करती हुई नजर आएंगी.
सलमान की जगह इस बार फराह सभी की क्लास लगाती हुई दिखाई देंगी. हालांकि इन सब बातों के बीच एक बात ईशा और अविनाश से भी जुड़ी हुई है, जो काफी चर्चा में है.जी हा यह पहला मौका होगा जब सलमान के बिना बिग बॉस 18 का ‘वीकेंड का वार’ देखने को मिलेगा।फराह खान अपने अंदाज में शो को होस्ट करने के लिए तैयार हैं, और इस हफ्ते के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को भाईजान की फटकार से बचने का मौका मिलेगा
बिग बॉस 18 में हाल ही में कई पत्रकार शो में आए और इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कुछ तीखे सवाल पूछे। अब रजत दलाल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनसे उनके चर्चित किडनैपिंग केस के बारे में पूछा जाता है। वहीं रजत ने इस पर रजत बोले कि मैंने चूड़ी नहीं पहन रखी है।
दरअसल, रजत से पत्रकार ने पूछा कि आप पर एक एफआरआई हुई है। आपके ऊपर 365 की धारा लगाई है। किडनैपिंग की धारा लगाई है। 323 किसी को नुकसान पहुंचाना, 294 B के तहत अश्लीलता, 506 B के तहत आपराधिक धमकी की तमाम धाराएं आप पर लगी हैं।
हाल ही की एपिसोड में ईशा सिंह अपने क्लोज फ्रेंड अविनाश मिश्रा से अपनी दिल की बात करती हुई नजर आ रही हैं. ईशा कहती हैं कि अविनाश और विवियन उन्हें साइडलाइन कर रहे हैं. ऐसे में वो खुद को पीछे महसूस करती हैं. हालांकि अविनाश उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब दर्शकों को लगने लगा है कि ईशा को विवियन और अविनाश का बॉन्ड कहीं न कहीं खटक रहा है. यूजर्स की मानें तो ईशा को इस बात की चिंता है कि वो विवियन और अविनाश की फर्स्ट प्रायोरिटी हैं या नहीं.