तबला वादक जाकिर हुसैन देश के उन दिग्गजों में से एक हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन तबला वादन के लिए प्रसंशा बटोरी है. 73 वर्षीय संगीतकार दुनियाभर में अपने चाहने वालों के दिलों में एक ऐसा खालीपन छोड़ गए हैं, जिसे भर पाना मुश्किल है. अब साउथ से लेकर बॉलीवुड में सभी सितारे जाकिर हुसैन को भारी दिल से याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी कुछ प्यारी यादें भी शेयर कर रहे हैं
सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में जाकिर हुसैन का निधन हो गया. वो बीमार थे और कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. हालत ज्यादा खराब होने पर संगीतकार को आईसीयू में भी भर्ती कराया गया था. अब जाकिर हुसैन के चले जाने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री उनको नम आंखों से विदाई दे रही है.
सेलेब्स ने जाकिर हुसैन को नम आंखों से किया याद
साउथ के स्टार कमल हासन ने एक्स (ट्विटर) पर जाकिर हुसैन के साथ की एक अनसीन फोटो शेयर की है. इस फोटो में कमल हासन तबले पर हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके पड़ोस में जाकिर हुसैन अभिनेता को सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो पोस्ट कर कमल हासन ने लिखा, “जाकिर भाई! आप हमें इतनी जल्दी छोड़कर चले गए. उन्होंने हमें जो कुछ भी सिखाया है और जो कुछ भी दिया है, हम उसके लिए आभारी हैं. अलविदा और धन्यवाद.”
इसके बाद मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने भी जाकिर हुसैन को याद किया और एक्स पर लिखा, “इन्ना लिल्लाही वा इन्ना इलैहि राजिउन. जाकिर भाई सभी के लिए एक प्रेरणा थे. वो बहुत महान व्यक्तित्व के इंसान थे और उन्होंने तबले को वैश्विक मंच तक पहुंचाया. उनका जाना हम सभी के लिए भारी नुकसान है. मुझे अफसोस है कि मैं आपके साथ काम नहीं कर पाया, जबकि हमने उनके साथ एल्बम करने की योजना बनाई थी. हम आपको बहुत मिस करेंगे. ईश्वर आपके परिवार और छात्रों को ये दुख सहन करने की क्षमता दे.”
सुपरस्टार मोहनलाल ने भी जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी और लिखा, “उस्ताद जाकिर हुसैन का जाना संगीत की दुनिया में एक अपूरणीय क्षति है. उनका संगीत देश के बाहर भी लोगों को एकसाथ जोड़ता है. उनके परिवार और फैन्स के लिए मेरी गहरी संवेदना है.”