विकी कौशल और कटरीना कैफ में हुई लड़ाई,वजह जानकर आ जाएगी हंसी !

Share it now

विकी कौशल और कटरीना कैफ इंडस्ट्री के पावरफुल कपल्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जाता है. कटरीना-विकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं. इन दिनों विकी अपनी आने वाली फिल्म ‘छावा’ के प्रमोशन में तेजी से लगे हुए हैं. कुछ वक्त पहले विकी कौशल ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि कटरीना से उनकी किस बात पर लड़ाई हो जाती है. वो ऐसी वजह है जिसे सुनने के बाद आप भी हंसने लगेंगे.

विकी कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कटरीना के साथ झगड़े के बारे में एक मजेदार किस्सा शेयर किया था. दरअसल रैपिड फायर राउंड के वक्त विकी कौशल से सवाल पूछा गया कि वो और कटरीना आखिर किस बात पर झगड़ा करते हैं. तब विकी ने मजेदार अंदाज में कहा था, “क्लोसेट के स्पेस के लिए, जो कि अब कम होती जा रही है.”

क्यों झगड़ते हैं विकी-कटरीना?
इस बात पर करण जौहर ने हंसते हुए खुद इस बात का खुलासा किया था कि एक बार वो विकी के घर गए थे, तो उनके पास अलमारी के लिए जगह नहीं थी. इस बात पर विकी ने कहा था, “उसे डेढ़ कमरे मिले हैं और मेरे पास सिर्फ एक अलमारी है, जो कि जल्दी कबोर्ड में बदल सकती है.” बाद में करण ने विकी को बेचारा कहकर सांत्वना दी और कटरीना का फेवर किया. करण ने कहा, “उसे अलमारी के लिए इतनी बड़ी जगह की जरूरत होगी, आखिर वो एक हीरोइन है.” ये सुनने के बाद तो सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हंसने लग जाते हैं.

साल 2021 में की थी शादी
विकी कौशल और कटरीना कैफ कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने जब तक शादी नहीं कर ली थी, तब तक अपने रिलेशनशिप को ओपन नहीं किया था. फैन्स इस कपल को ‘विकेट’ के नाम से भी जानते हैं. हालांकि आज तक दोनों ने स्क्रीन शेयर नहीं किया है.

इन फिल्मों में नजर आए विकी और कटरीना
वर्कफ्रंट की बात करें तो विकी कौशल की पिछली फिल्म ‘बैड न्यूज’ थी, जिसमें वो तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के साथ नजर आए थे. अब वो पीरियड वॉर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘छावा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी हैं. वहीं कटरीना कैफ की पिछली फिल्में ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘टाइगर 3’ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *