विराट कोहली के जन्मदिन पर कुछ रोचक बातें, जो है अनसुनी !

Share it now

भारतीय टीम के सबसे होनहार खिलाड़ी विराट कोहली जो हर मैच में विराट की तरह डटे रहते हैं. जिनके बल्ले से निकली हर गेंद सामने वाली टीम के पसीने छुड़ाती है. जिनके मैदान में घुसते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पुरा स्टेडीयम हिल पड़ता है. जो हर हारते मैच में एक आस की तरह दिखते हैं जो हर खिलाड़ियों के लिए चीकू हैं जो पर क्रिकेट फैंस के लिए आरसीबी का वो लॉयल खिलाड़ी जो 17 बार मैच हारने के बाद भी उसी टीम को चुनता है. और उस हार से सीख लेकर एक नई उर्जा के साथ दिखता है बस यही विराट कोहली की क्वालिटी बाकी सभी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. तो आइए जानते हैं विराट कोहली के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें जो अनसुनी है.

जब विराट ने की थी शानदार वापसी

क्रिकेट करियर में एक ऐसा भी समय आया था जब सलेक्टर्स उन्हें टीम से बाहर करने की सोच रहे थे. उस समय उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं चल रहा था. लेकिन उस समय कैप्टन रहे धोनी ने विराट पर भरोसा दिखाया. कोहली ने भी धोनी के भरोसे का मान रखा और पर्थ में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 75 रन बना कर टीम को एक मजबूत जगह पर लाकर खड़ा किया था.

यादगार मैच के साथ लिया संन्यास

दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई यादगार जीत दिलाई है. T20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World Cup)के फाइनल में खेली गई उनकी पारी ने विश्व कप में जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी सिलेक्ट किया गया था. देश को वर्ल्डकप दिलाकर उन्होंने यादगार मैच के साथ संन्यास की भी घोषणा की थी.

विराट के नाम कई ट्रॉफी और रिकॉर्ड्स
भारत ने जब 2011 में वर्ल्ड कप जीता था तब भी कोहली टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2013 में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी तब पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. आईसीसी की लगभग सभी ट्रॉफियां विराट (Virat Kohli)के पास हैं. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतकों का रिकॉर्ड भी कोहली ब्रेक कर चुके हैं. इतना ही नहीं वनडे में सबसे ज्यादा 50 शतक लगाने वाले कोहली दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज भी हैं. करियर के अंतिम पड़ाव में भी वो टीम में अपनी पूरी क्षमता लगा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *