सम्भल हिंसा आजकल को लेकर आजकल उत्तर प्रदेश के सियासत गरमाई हुई है एक तरफ जमा मस्जिद में सर्वे हो रहे दूसरी तरफ सियासत में भूचाल आ गया है तो वही अब संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को समाजवादी पार्टी 5-5 लाख रुपए देगी। इसे लेकर सपा ने ‘X’ पर पोस्ट भी किया। मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा- हमारी यूपी सरकार से मांग है कि हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए दे।
दरअसल, संभल हिंसा का 7वां दिन है। वहां के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे, लेकिन लखनऊ में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। शुक्रवार रात सपा ने एक डेलिगेशन संभल भेजने का ऐलान कर दिया। डेलिगेशन में माता प्रसाद पांडेय समेत 5 सांसद और 4 विधायक शामिल थे।
इसके तुरंत बाद देर रात को संभल में डीएम ने धारा-163 लागू कर दी है। यानी, अब 5 लोग बिना अनुमति के इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को नजरबंद किया गया। मुरादाबाद में सपा विधायक पिंकी यादव समेत 10 नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। बरेली में 100 से ज्यादा सपा कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया गया। हापुड़ में कैराना सांसद इकरा हसन को पुलिस ने रोक लिया। ये सभी पुलिस को चकमा देकर संभल जाने की कोशिश कर रहे थे।