डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से किया किनारा,…. हमारा नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ है

Share it now

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर की सभा में एक बार फिर बंटोगे तो कटोगे का नारा दोहराया. वहीं मंझवा उपचुनाव के प्रचार के बाद आज तक से खास बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

केशव मौर्य ने कहा कि वह नहीं जानते कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन नारा जो प्रधानमंत्री ने दिया है “सबका साथ सबका विकास”और “एक है तो सेफ है” यही नारा हमारा नारा है. केशव मौर्य ने आज तक से बातचीत में कहा मुख्यमंत्री ने जो बात कही है उन्होंने कुछ सोचकर कहा होगा. किस संदर्भ में उन्होंने बातें कही है यह मैं नहीं जानता लेकिन मेरा इस पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

साफ तौर पर केशव मौर्य ने बंटोगे तो कटोगे के नारे पर खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाइन से अलग कर लिया. झांसी अस्पताल में बच्चों की मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए केशव मौर्य ने कहा कि इस घटना ने अंदर तक मर्माहत कर दिया है लेकिन अगर इस मामले में कोई लापरवाही या गलती पाई गई तो सरकार किसी को बक्शने नहीं जा रही बहुत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. केशव मौर्य के मुताबिक, झांसी के इस मामले की तीन स्तरीय जांच चल रही है और रिपोर्ट के बाद कड़ी कार्रवाई होगी.

यूपीपीसीएस और रो एआरओ की परीक्षा कॉल लेकर मचे बवाल के बाद केशव मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा कभी छात्रों के नुकसान की नहीं थी. यूपीपीएसी एससी के छात्रों की मांगों को मान लिया गया है उनका समाधान कर लिया गया है और जल्द ही अब RO और ARO के परीक्षार्थियों की मांगे भी मान ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *