भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है. लेकिन, 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने इन बड़े खिलाड़ियों को भारत की बी टीम के साथ खेलने का फरमान सुनाया है.आपको बता दे भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. लेकिन, इससे पहले जूनि्यर टीम इंडिया (भारत ए) ऑस्ट्रेलिया में पहले ही मौजूद है. जहां ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसी सीरीज के पहले टेस्ट में इंडिया ए को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं एक रिपोर्ट की माने तो 7 नवंबर को खेले जाने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल किया है. दोनों खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को इंडिया ए के स्क्वाड में शामिल किया गया है जो कि दोनों खिलाड़ियों के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अच्छी खबर है. केएल राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से अपने घर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रन नहीं निकले. जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट बाहर कर दिया लेकिन, केएल राहुल इंडिया ए के साथ जुड़कर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे. इस मैच में वह चाहेंगे कि अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल किया जाए. लोकेश राहुल के पार पर्थ में खेले जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पिचों के मिजाज को रीढ करने का सुनहरा मौका है ताकि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में फुल तैयारी के साथ मैदान पर उतर सके |
अब बात करते है टीम इंडिया का हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में आपको बता दे राहुल द्रविड के कोच रहते टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीता था। गौतम गंभीर को जब इस पद विराजमान किया गया, तो फैंस के साथ बीसीसीआई (BCCI) को भी उनसे काफी उम्मीदें थी।उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सिर आंखो पर बैठाया, टीम के सेलेक्शन में उनके लिए नियमों को भी बदल दिया गया लेकिन इसके वावजूद 4 महीनों के अंदर भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया को 2 गहरे जख्म मिले। इसी बीच माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) गंभीर के भविष्य को तय करेगी।