भारत की सड़को पर दौड़ेगी ‘Tesla’ की कार, महिंद्रा, टाटा और हुंडई को देगी गज़ब की टक्कर !

Share it now

Tesla की पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में अप्रैल से आएगी. अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच हुई मुलाकात का असर आपको इसी साल नजर आने वाला है. अब तक अंदाजा लगाया जा रहा था कि टेस्ला की कार करोड़ों रुपये में भारत में लॉन्च की जाएगी. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, टेस्ला की कार मात्र 21 लाख में भारत एंट्री करने वाली. आखिर मस्क का लंबे से भारत में एंट्री पाने वाला सपना अब पूरा होने वाला है.

टेस्ला ने भारत के लिए जॉब वैकेंसी भी निकाल दी है. जिसमें 13 पदों पर भारतीय अप्लाई कर सकते हैं. इसमें कंपनी ने बैक-एंड और फ्रंट में काम करने वाली पोस्ट को शामिल किया है. मुंबई और दिल्ली में जॉब वैकेंसी निकाली गई हैं.

टेस्ला देगी महिंद्रा, टाटा और हुंडई को टक्कर
टेस्ला ने महिंद्रा E 6, टाटा Curvv EV और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है. ये तीनों इलेक्ट्रिक कार भारत नें 25 लाख रुपये से कम में खरीदने को मिल जाती हैं. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अलग तरह की सुनामी देखने को मिल सकती है. इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेस में तगड़ा मुकबला देखने को मिलेगा.

क्या होगा मारुति के ईवी प्लान का?
अभी तक सभी लोगों को मारुति सुजुकी से उम्मीद थी कि वो अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाकर ईवी मार्केट को हिला देगी. लेकिन मस्क की टेस्ला ने सभी कंपनियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. मारुति की ई विटारा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये हो सकती है. अब इसी बजट में टेस्ला की कार मिल जाएगी तो बाकी कंपनियों का हाल देखने वाला होगा.

भारतीयों के लिए कमाई का मौका
टेस्ला ने भारतीयों को कमाई का मौका दे दिया है. कंपनी ने सेल्स और मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट, ऑपरेशन और टेक्निकल डिपार्टमेंट के लिए वैकेंसी निकाली हैं. जिसमें कोई भी भारतीय जॉब के टर्म्स और कंडीशन देखकर अप्लाई कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *