समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर इलाहाबादिया के किए भद्दे सवाल के बाद वो बुरी तरह से फंस गए. उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है. इसी बीच रणवीर इलाहाबादिया की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां उन्हें राहत मिली है. यूट्यूबर रणवीर को गिरफ्तारी से राहत मिल गई है. साथ ही उन्हें आदेश दिए गए हैं कि वो जांच में शामिल हों. इसी बीच रणवीर इलाहाबादिया को कोर्ट ने इस तरह के कंटेंट के लिए फटकार भी लगाई है.आपको बता दे की दरअसल पैरेंट्स पर किए गए भद्दे सवाल के बाद रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ कई राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद यूट्यूबर ने दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. साथ ही इन मामलों को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. 18 फरवरी यानी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. साथ ही उन्हें फटकारा गया है. इस दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने क्या टिप्पणियां की?
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को लगाई लताड़
समय रैना के शो में पैरेंट्स को लेकर कंटेस्टेंट से किए भद्दे सवाल के बाद ही पूरा विवाद शुरू हुआ. रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से राहत के साथ ही कोर्ट ने इस तरह के कंटेंट के लिए फटकार लगाते हुए क्या कुछ कहा आपको बता दे की अब सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर सिंह द्वारा की कई भद्दे कमेंट को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसी भाषा को अश्लीलता नहीं कहा जाएगा तो फिर किसे कहा जाएगा? इसके साथ ही उनकी फटकार लगाई है। अब लगता है कि उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अब आगे क्या होगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा !सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान रणवीर सिंह द्वारा किए गए भद्दे कमेंट को लेकर सवाल उठाए गए हैं। कोर्ट ने कहा, “आपको क्या लगता है कि आपको ऐसी बातें कहने का लाइसेंस मिला हुआ है?” न्यायाधीशों ने यह भी कहा कि इस तरह की भाषा और विचारधारा समाज में गंदगी फैलाने का काम करती है।सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, “जो गंदगी आपके दिमाग में थी, वह इस प्रोग्राम के जरिए बाहर आई है। ऐसी स्थिति में हम आपको राहत क्यों दें?” कोर्ट का यह बयान यह दर्शाता है कि न्यायपालिका इस तरह की अश्लील टिप्पणियों को लेकर गंभीर है और सख्त कदम उठाने के मूड में है।
देखे क्या कुछ कहा सुप्रीम कोर्ट ने
1. जो शब्द आपने चुने हैं, उससे मां-बाप शर्मिंदा होंगे और बहनें भी शर्मिंदा होंगी. पूरे समाज को शर्मिंदगी महसूस होगी.
2. अगर आप इस तरह की बातें करके सस्ती पॉपुलैरिटी हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं. हो सकता है कि दूसरे लोग भी धमकी देकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करे.
3. उनके दिमाग में कुछ बहुत गंदा है, जो शो में बोल दिया गया है. कोर्ट उनका पक्ष क्यों लें?
4. यह अश्लीलता नहीं तो और क्या है? देखें कि आप किस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको हर तरह की बात करने का लाइसेंस मिल गया है?
5. कोई सोचता है कि क्योंकि मैं इतना लोकप्रिय हो गया हूं, मैं किसी भी तरह के शब्द बोल सकता हूं. पूरे समाज को हल्के में ले सकता हूं. आप हमें बताएं कि दुनिया में कौन सा शख्स ऐसे शब्दों को पसंद करेगा.
6. यह जनता की अदालत नहीं है. लोग किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते, हम धमकियों का समर्थन नहीं कर रहे हैं.
7. इलाहाबादिया को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने अपने माता-पिता के साथ क्या किया. हम यह भी जानते हैं कि उन्होंने इसे कहां से कॉपी किया है. हम जानते हैं कि यह सब एक ऑस्ट्रेलियाई शो (ट्रुथ और ड्रिंक) से कॉपी किया गया है.