बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर अपनी तिखी जुबान के लिए जानी जाती हैं. जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कशिश के झगड़े बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. बीते हफ्ते में कशिश और अविनाश मिश्रा की एक बातचीत को लेकर काफी तमाशा हुआ. अब वीकेंड का वार पर सलमान खान इस मामले पर बात करेंगे. इसी बीच कशिश कपूर शो के होस्ट सलमान खान के साथ जुबान लड़ाती हुई नजर आती हैं और सुपरस्टार भी उनको हड़काते हुए दिखाई देने वाले हैं.दरअसल शो के मेकर्स ने फैन्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए वीकेंड का वार का लेटेस्ट प्रोमो शेयर कर दिया है.अविनाश ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान सारा की बात का जवाब देते हुए कहा कि कशिश उनके पास आई थी एंगल बनाने.
इस लाइन को पकड़कर कशिश ने खूब तमाशा किया. जिसका सीधा असर अविनाश और ईशा सिंह के रिश्ते पर भी पड़ा. दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई. अब वीकेंड का वार पर सलमान भी इस पर अपनी राय रखेंगे. सलमान कशिश को कटघरे में बुलाएंगे और कहेंगे कि आप फ्लर्ट करती हो तो वो फ्लर्टिंग और सामने वाला जब फ्लेवर कहे तो एंगल. इसपर कशिश कपूर अपनी बात रखते हुए कहती हैं, “ये आई थी मेरे पास एंगल बनाने…ये एक लाइन मुझे काफी परेशान कर रही थी.” कशिश की बात को काउंटर करते हुए सलमान कहते हैं कि एंगल बनाने आप गई थीं मैडम.
सलमान को टोकते हुए कशिश तुरंत कहती हैं कि नहीं सर मैं ये नहीं मानूंगी.कशिश सलमान से एक सेकंड मांगती हैं, तो सलमान उन्हें 1 सेकंड देने से इनकार कर देते हैं. इसपर कशिश तेवर के साथ कहती हैं ठीक है. उनकी ये हरकत देख सलमान कहते हैं कि क्या, मेरे साथ इस तरह से बात करने की जरूरत नहीं है. बिग बॉस 18 में हर हफ्ते टाइम गॉड बनने के लिए नए-नए टास्क दिए जाते हैं. एक बार फिर से नए हफ्ते के टाइम गॉड बनने के लिए बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को टास्क दिया. ये टास्क दो-दो लोगों की टीम्स के बीच खेला गया.
इस टास्क के दौरान कशिश कपूर की सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर लड़ाई हुई, क्योंकि टास्कीके संचालक श्रुतिका राज ने उन्हें टास्क से बाहर कर दिया था. इसी बीच कशिश और करणवीर के बीच भी काफी झगड़ा हुआ.टाइम गॉड बनने के इस टास्क में सबसे पहले विवियन डीसेना और चाहत पांडे की जोड़ी बाहर हुई.हालांकि विवियन और चाहत ने उन्हें हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन कशिश बाकी लोगों का रास्ता रोकती रहीं. इसके बाद विवियन और कशिश की बहस शुरू हो गई. विवियन ने कशिश से कहा कि उन्हें नॉमिनेशन से डर लग रहा है. कशिश बाकी कंटेस्टेंट्स का रास्ता रोककर जमीन पर बैठ गईं. उन्होंने सभी से कहा कि वह यहीं रहेंगी और जब गिरेंगी तो सभी को धक्का दे देगी. यह सुनकर करण वीर मेहरा ने कहा, ”गिर तो गई हो और कितना गिरोगी. कितनी गिर गई हो तुम.” करणवीर को जवाब देते हुए कशिश ने कहा कि आपके लेवल पर आई नहीं हूं. थोड़ा और गिरना बचा है. अभी तुम्हारे लेवल पर पहुंची नहीं हूं. थम जाओ थोड़ा और नीचे आ रही हूं.