कायमगंज/फर्रुखाबाद
एपी पब्लिक स्कूल में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर सुबह की असेंबली शिक्षकों ने बच्चों के रूप में प्रस्तुत की और अपने-अपने क्लास में केक काटकर बच्चों को पार्टी दी l इसके बाद कक्षा नर्सरी से कक्षा यूकेजी तक के बच्चे चाचा नेहरू की वेशभूषा में उपस्थित हुए और उनके बीच में नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। क्लास फर्स्ट से थर्ड तक के बच्चों ने विभिन्न रेस जैसे जलेबी रेस, फ्रोग् रेस, बुक बैलेंस रेस, वन लेग रेस, हेड शोल्डर कोन के द्वारा सभी बच्चों का मनमोह लिया। कक्षा चार से ।कक्षा 8 तक के बच्चों के बीच लूडो, चेस, कैरम बोर्ड की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सीनियर विंग के चारों हाउसों द्वारा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें रमन, गैलीलियो ,न्यूटन और आइंस्टीन के बीच में चार मैचों का आयोजन किया गया। पहला सेमीफाइनल रमन और गैलीलियो के बीच में हुआ जिसमें गैलीलियो की टीम 16/02 के अंतर से जीती l दूसरा सेमीफाइनल आइंस्टीन और न्यूटन के बीच हुआ जिसमें आइंस्टीन 20/08 अंक के साथ विजयी हुई l अंत में फाइनल मैच आइंस्टीन और गैलीलियो हाउस के बीच में हुआ जिसमें आइंस्टीन 22/06 के मार्जिन से फाइनल मैच जीत गया। इन सभी प्रतियोगिताओं का यासर, दानिश,रक्षिका गंगवार के द्वारा संचालन किया गया l इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अंजलि पांडे ने बच्चों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। शिक्षा के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल प्रबंधन के अशोक रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी, आयुष रस्तोगी एवं आकाश रस्तोगी के साथ-साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे l अंत में स्कूल के सभी बच्चों को चॉकलेट का वितरण प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।