जन अधिकार पार्टी की तहसील में हुंकार, ये रखी मांगे

Share it now

कायमगंज। फर्रुखाबाद

सोमवार को जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वैद्य केपी सिंह शाक्य के नेतृत्व में तहसील पहुंचे। जहां पार्टी पदाधिकारियों ने मांग की और कहा कि हमारे देश में अनेक जातियों और धर्मों के नागरिक निवास करते हैं। सभी को प्रत्येक जगह समान भागीदारी का अधिकार है| उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना लागू कराई जानी चाहिए। यह सबका अधिकार है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार राष्ट्रीय सम्पत्तियों को निजी क्षेत्र की कम्पनियों को उद्योगपतियों के हाथ बहुत ही कम दामों में बेच रही है। इससे राष्ट्र की क्षति है। इसे तत्काल प्रभाव से रोके जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल- डीजल पर अधिरोपित टैक्स को केंद्र व राज्य सरकार कम करे, जिससे पेट्रोल- डीजल सस्ता हो सके। पदाधिकारियों ने कहा कि सामान्य वर्ग की तरह अन्य पिछड़े वर्ग को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाय। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी नई शिक्षा नीति का विरोध करती है। सभी के लिए समान शिक्षा पाठ्यक्रम लागू किया जाय। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खाद, बीज और कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध करायी जाए और सिंचाई के लिए नि:शुल्क बिजली व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि छोटे, मझोले किसानों, दुकानदारों और व्यापारियों के कर्ज व बिजली बिल मांफ किए जाने चाहिए और बेरोजगार युवा युवतियों के लिए रोजगार मुहैया कराए जाने का सरकार का संवैधानिक दायित्व है। रोजगार मुहैया कराया जाए। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन नायाब तहसीलदार सनी कनौजिया को सौंपा गया। ज्ञापन के दौरान जिला प्रभारी श्यामपाल शाक्य, प्रमोद कुमार शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य, सुनील कुमार यादव, अजय वीर शाक्य, ओमवीर जाटव, ब्रजेश माथुर, अजय कठेरिया, जागेश तिवारी, रामपाल गिहार, श्याम बाल्मीकि आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *