अयोध्या राम मंदिर में पहुंची मुस्लिम महिला मुँह छिपाकर किये राम लला के दर्शन सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ लिया हिरासत में !

Share it now

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था इन दिनों और भी कड़ी कर दी गई है. शुक्रवार को उस समय हलचल मच गई, जब एक संदिग्ध मुस्लिम महिला को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया. यह महिला महाराष्ट्र की रहने वाली बताई जा रही है और उसका नाम इरिम बताया गया है. महिला रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आई थी.

राम मंदिर परिसर से संदिग्ध मुस्लिम महिला को अयोध्या पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह रामलला का दर्शन कर परिसर से बाहर निकल रही थी, इसी बीच सुरक्षा कर्मियों ने उसे हिरासत में लिया. निकास द्वार पर सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पूछताछ करने पर महिला अभद्रता करने लगी. संदिग्ध गतिविधि करने पर सुरक्षा कर्मियों को उसपर शक हुआ. मामला कल देर रात का बताया जा रही है.

महाराष्ट्र की है मुस्लिम महिला
जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय इरिम नामक यह महिला अन्य श्रद्धालुओं के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंची थी. दर्शन के बाद जब वह लौट रही थी, तब निकासी मार्ग पर तैनात सुरक्षा जवानों ने उसके व्यवहार में कुछ अजीब देखा. नीले कपड़े से सिर और चेहरा ढंके इस महिला की गतिविधियां सामान्य नहीं लग रही थीं.

सुरक्षा कर्मियों से करने लगी बहस
जवानों ने जब उससे सवाल-जवाब किए तो वह असहज हो गई और सुरक्षा कर्मियों से बहस करने लगी. मामला संदिग्ध प्रतीत होते ही अधिकारियों को जानकारी दी गई और महिला को राम जन्मभूमि थाने भेजा गया, जहां पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उससे पूछताछ शुरू की. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान महिला ने साफ-सुथरे जवाब देने की बजाय उल्टे-सीधे जवाब दिए, जिससे संदेह और भी गहरा गया. पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस कर रही महिला का सत्यापन
हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर राम जन्मभूमि थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बयान दिया है कि थाने पर कोई महिला नहीं लाई गई थी और हो सकता है पूछताछ परिसर में ही की जा रही हो.वहीं, क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने पुष्टि की है कि महिला के नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है. अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है. फिलहाल पुलिस और एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि महिला वास्तव में श्रद्धालु थी या किसी साजिश का हिस्सा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *