विगत दस सालों से जिला अधिकारियों और बड़े बड़े ठेकेदारों के लिए चरागाह बना है, जहां चल रही विकास की योजनाओं का जिले के लोगों को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है, क्योंकि यह सभी योजनाएं चन्दा देने वाली कम्पनियों को धन्धा देने के लिए चलाईं जा रही हैं ।
विधानसभा बांगरमऊ के दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टंडन ने उक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आई नये प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूलों की स्वीकृति बन्द है, पहले से बने स्कूल भवनों में एक दो कमरे बनवा फर्जी विकास पुरुष का खिताब लूटा जा रहा है, सोशल सेक्टर की योजनाओं, मसलन विधवा बृद्ध और विकलांग पेंशन योजनाओं का लक्ष्य दस साल पहले जितना था आज भी जिले का लक्ष्य उतना है, यह अलग बात है कि पेंशन धारकों को जिन्दा होते हुए भी मृत दिखा अपने लोगों को पेंशन दी जा रही है, 2017 से चालू अमृत पेयजल योजना से अभी तक एक बूंद पानी नहीं नसीब हुआ लेकिन उन्नाव और शुक्लागंज सहित गांवों की सभी गलियों खोद डाली गयी है गंगा एक्सप्रेस वे और लखनऊ कानपुर एलिवेटेड वे का जिले के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा यह अलग बात है कि पूरे जिले में युद्ध स्तर पर चले खनन से जिले में सैकड़ों झीलें तालाब और पोखर बन गये डम्फरों के आवागमन से जिले के गांवों की सड़कें सभी ध्वस्त होकर गलियारे बन गये, गढ़ा मुक्त और गंगा सफाई के नाम पर सरकारी धन की जमकर लूट हुई है, गंगा सफाई और कुम्भ के नाम पर नगर पालिकाओं और टाउन एरिया को आने वाले धन से कटौती कर लाखों रुपए प्रतिमाह हेराफेरी होती है भाजपा पहली ऐसी सरकार है जो स्वयं जमकर वित्तीय अनियमितताएं कर रही है, और ज़ीरो टालरेंस का राग अलाप रही है
श्रीमती टण्डन ने आज कस्बा बांगरमऊ रबड़ी, गोलुहापुर, हसनपुर सगौड़ा, जगतनगर, सेतुवाही, बेरियागाढ़ा, कुशालपुरवा, धन्नापुरवा, परशुरामपुर, कमलापुर, माढ़ापुर, दौलतपुर, सलारीखेड़ा, बांगरमऊ नगर आदि गांवों में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा कहा कि बाहरी होने के कारण भाजपा सांसद के लिए चरागाह है मगर मेरी पितृ भूमि होने से मेरी मां जैसी है यहां के रहने वाले सभी हमारे भाई बहन हैं जिनका सुख और दुःख हमारा भी सुख दुख है। यहां की ध्वस्त प्रशासनिक दुर्व्यवस्था की मै भी उतना ही शिकार हूं जितना आप सभी है यहां की ध्वस्त सड़कें ,टूटी गलियों से मुझे भी गुजरना पड़ता है। यदि आप सभी का सहयोग समर्थन मिला तो आपको समस्याएं बतानी नहीं होंगी क्योंकि मैं भी भोग रही हूं और जिस तरह लगातार हारने के वावजूद आपकी सेवा में तत्पर हूं आगे भी तत्पर रहूंगी और हर खासों आम के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घण्टे खुले मिलेंगे।
अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक बदलूं खां ने कहा कि अन्नू बहन जिस तरह वगैर पद और स्वार्थ के उन्नाव के लोगों की सेवा करतीं आ रही है स्वयं में एक मिशाल है मेरा दावा है कि भाजपा सांसद जब जीतने के बाद नहीं दिखाई पड़ते तो हारने के बाद दर्शन दुर्लभ हो जायेंगे उन्होंने भारी से भारी मतों से अन्नू टंडन को जिताने की अपील की।
भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से राधेलाल निषाद, रामबरन कुरील, रामऔतार निषाद, रिषि बाजपेई, संजीव त्रिवेदी, शशांक शेखर शुक्ला, संजीव शुक्ला, डा0 रामपाल कुशवाहा, खलीक खान, मुन्ना अल्वी आदि लोग उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आई नये प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूलों की स्वीकृति बन्द है, पहले से बने स्कूल भवनों में एक दो कमरे बनवा फर्जी विकास पुरुष का खिताब लूटा जा रहा है, सोशल सेक्टर की योजनाओं, मसलन विधवा बृद्ध और विकलांग पेंशन योजनाओं का लक्ष्य दस साल पहले जितना था आज भी जिले का लक्ष्य उतना है, यह अलग बात है कि पेंशन धारकों को जिन्दा होते हुए भी मृत दिखा अपने लोगों को पेंशन दी जा रही है, 2017 से चालू अमृत पेयजल योजना से अभी तक एक बूंद पानी नहीं नसीब हुआ लेकिन उन्नाव और शुक्लागंज सहित गांवों की सभी गलियों खोद डाली गयी है गंगा एक्सप्रेस वे और लखनऊ कानपुर एलिवेटेड वे का जिले के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा यह अलग बात है कि पूरे जिले में युद्ध स्तर पर चले खनन से जिले में सैकड़ों झीलें तालाब और पोखर बन गये डम्फरों के आवागमन से जिले के गांवों की सड़कें सभी ध्वस्त होकर गलियारे बन गये, गढ़ा मुक्त और गंगा सफाई के नाम पर सरकारी धन की जमकर लूट हुई है, गंगा सफाई और कुम्भ के नाम पर नगर पालिकाओं और टाउन एरिया को आने वाले धन से कटौती कर लाखों रुपए प्रतिमाह हेराफेरी होती है भाजपा पहली ऐसी सरकार है जो स्वयं जमकर वित्तीय अनियमितताएं कर रही है, और ज़ीरो टालरेंस का राग अलाप रही है
श्रीमती टण्डन ने आज कस्बा बांगरमऊ रबड़ी, गोलुहापुर, हसनपुर सगौड़ा, जगतनगर, सेतुवाही, बेरियागाढ़ा, कुशालपुरवा, धन्नापुरवा, परशुरामपुर, कमलापुर, माढ़ापुर, दौलतपुर, सलारीखेड़ा, बांगरमऊ नगर आदि गांवों में जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा कहा कि बाहरी होने के कारण भाजपा सांसद के लिए चरागाह है मगर मेरी पितृ भूमि होने से मेरी मां जैसी है यहां के रहने वाले सभी हमारे भाई बहन हैं जिनका सुख और दुःख हमारा भी सुख दुख है। यहां की ध्वस्त प्रशासनिक दुर्व्यवस्था की मै भी उतना ही शिकार हूं जितना आप सभी है यहां की ध्वस्त सड़कें ,टूटी गलियों से मुझे भी गुजरना पड़ता है। यदि आप सभी का सहयोग समर्थन मिला तो आपको समस्याएं बतानी नहीं होंगी क्योंकि मैं भी भोग रही हूं और जिस तरह लगातार हारने के वावजूद आपकी सेवा में तत्पर हूं आगे भी तत्पर रहूंगी और हर खासों आम के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घण्टे खुले मिलेंगे।
अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक बदलूं खां ने कहा कि अन्नू बहन जिस तरह वगैर पद और स्वार्थ के उन्नाव के लोगों की सेवा करतीं आ रही है स्वयं में एक मिशाल है मेरा दावा है कि भाजपा सांसद जब जीतने के बाद नहीं दिखाई पड़ते तो हारने के बाद दर्शन दुर्लभ हो जायेंगे उन्होंने भारी से भारी मतों से अन्नू टंडन को जिताने की अपील की।
भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से राधेलाल निषाद, रामबरन कुरील, रामऔतार निषाद, रिषि बाजपेई, संजीव त्रिवेदी, शशांक शेखर शुक्ला, संजीव शुक्ला, डा0 रामपाल कुशवाहा, खलीक खान, मुन्ना अल्वी आदि लोग उपस्थित रहे।