बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बूचड़खाना कनेक्शन :अन्नू टंडन

Spread the love

उन्नाव, 23 मार्च।
सपा की लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने आज विधानसभा भगवन्तनगर के सिकन्दर पुर कर्ण ब्लाक के दो दर्जन गांवो में सघन जनसंपर्क कर मतदान की अपील की तथा लोगों से उन्नाव को चरागाह बनाने वालों की चालों और फर्जी प्रलोभन से सतर्क रहने की सलाह दी है।
श्रीमती टण्डन ने कहा कि गोवंश कटना तो दूर सांसद बना तो मुर्गा नहीं कटने दूंगा की डींग हांकने वाले भाजपा सांसद के दस वर्षीय कार्यकाल में आधा दर्जन नये बूचड़ खाने खुले हैं जहां से माहवारी की वसूली हो रही है, जबकि भाजपा ने एक पाकिस्तानी कम्पनी से इलेक्टोरल बांड के माध्यम से चन्दा लिया है जिसका खुलासा हो चुका है, केन्द्र की भाजपा सरकार जनहित और राष्ट्रहित को नजरंदाज कर ब्यापारिक प्रतिष्ठान की तरह सरकार चला रही है, जहां ब्यापारियों के लिए खुला आफर है कि चन्दा दो धन्धा लो और नौकरशाहों को सीमा विहीन लूट की छूट है, लिहाजा भ्रष्टाचार और मंहगाई चरम पर है, अमीरी ग़रीबी की खांई चौड़ी होती जा रही है, उद्योग पतियों को अपने उत्पाद की मनमर्जी क़ीमत वसूलने और श्रमिकों के आर्थिक शोषण की छूट है।
सिकन्दरपुर कर्ण ब्लाक के वसैना, घुरवाखेड़ा, खुटहा, रौतापुर, रिठनई, कुलहागाढ़ा, निबई, महरामऊ, बदियाखेड़ा, खरौली, सरायं, बैदरा, चन्दरपुर विभौरा, देवपुर अदनखेड़ा, सुमरहा, सातन, फत्तेपुर, शंकरखेड़ा, कुशलपुर, झउहा, गौरी त्रिभानपुर, जमुनीपुर, बेथर, मवइया आदि गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती टण्डन ने कहा कि उन्नाव मेरी मातृभूमि है जहां के लोगों की लगातार सेवा करती आ रही हूं, सांसद रहते हुए और वगैर सांसद पद के मेरा सेवा कार्य अनवरत जारी है और जारी रहेगा क्योंकि उन्नाव मेरे लिए चरागाह नहीं अपनों का ग्रह जनपद है।
अपने सम्बोधन में सुन्दर लाल लोधी ने कहा कि सांसद जी समूचे उन्नाव को अपना परिवार मान वर्षों से सेवा करती आ रही है गरीबों की बेटियो को अपनी बेटी मान शादी ब्याह में मातृत्व का क़र्ज़ उतारती आ रही है दैवी आपदा में प्रशासन से पहले राहत सामग्री पंहुचाती आ रही है गरीबों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हमेशा तत्पर रहतीं हैं जिला अस्पताल को आधा दर्जन उपकरण दान कर चुकी हैं जहां कहीं किसी ग़रीब की घर गिरस्ती आर्थिक अभाव में डूबतीं सुनी वहां वहां इमदाद पंहुचा पारिवारिक उत्तरदायित्व निभाया है जिसका बदला चुकाने का हमें शौभाग्य मिला है आगामी लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को भारी से भारी मतों से जिता सपा मुखिया अखिलेश यादव के हाथों को हमें मजबूत करना है।
भ्रमण के दौरान अंकित परिहार, धर्मेन्द्र यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सपा, मंजीत यादव, ओम प्रकाश पासवान, शिव शंकर वर्मा, धीरेन्द्र यादव, विजय यादव, यशकरन पटेल, सूरज लोधी, कल्लू यादव, गोपाल द्विवेदी, प्रभू दयाल, शिवदत्त तिवारी, मोहित रावत, शत्रुघन यादव, सोनू यादव  राजकुमार, राज कुमार लोधी, अभिषेक कुमार, उमाशंकर यादव, आशीष, जे0के0 मास्टर, मान सिंह, जीत बहादुर, रामचन्द्र यादव, संजय निगम, राम खेलावन, प्रदीप यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *