दिल्ली : PM मोदी ने ओबामा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का किस्सा किया याद और कहा कि आप सभी जानते हैं कि भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार किसी सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने का मौका दिया. हमारी सरकार को मिले तीसरे कार्यकाल के पीछे भारत की बहुत बड़ी आकांक्षाएं हैं. आज 140 करोड़ भारतवासियों को भरोसा है कि उनकी आकांक्षाओं को पिछले 10 साल में जो पंख लगे हैं, वो इस तीसरे कार्यकाल में एक नई उड़ान भरेंगे.
साथ ही सोमवार को गांधीनगर में चौथे वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये रि-इन्वेस्ट कॉन्फ्रेंस का चौथा संस्करण है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले तीन दिनों में यहां ऊर्जा के फ्यूचर, तकनीक और राजनीति पर गंभीर चर्चा होगी. आप सभी जानते हैं कि भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार किसी सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने का मौका दिया. हमारी सरकार को मिले तीसरे कार्यकाल के पीछे भारत की बहुत बड़ी आकांक्षाएं हैं. आज 140 करोड़ भारतवासियों को भरोसा है कि उनकी आकांक्षाओं को पिछले 10 साल में जो पंख लगे हैं, वो इस तीसरे कार्यकाल में एक नई उड़ान भरेंगे.
उन्होंने कहा कि देश के दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों को भरोसा है कि हमारा तीसरा कार्यकाल उनके गरिमापूर्ण जीवन जीने की गारंटी बनेगा. यह 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के हमारे एक्शन प्लान का हिस्सा है. हमने बीते दो कार्यकालों में कई अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. भारत में हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं. ये दुनिया के कई देशों की आबादी से ज्यादा है. सरकार के पिछले कार्यकाल में हम इसमें से 4 करोड़ घर बना चुके हैं और तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार ने 3 करोड़ नए घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है .
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 100 दिनों में भारत में हमने 12 नई इंडस्ट्रियल सिटी बनाने का फैसला किया है. बीते 100 दिनों में हमने भारत में 12 नए आठ हाईस्पीड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. हमने 15 से ज्यादा नई मेड इन इंडिया सेमीहाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की है. हमने रिसर्च को प्रमोट करने के लिए एक ट्रिलियन रिसर्च फंड बनाया है. हमने इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कई नए इनिशिएटिव शुरू किए हैं. हमारा लक्ष्य हाई परफॉर्मेंस बायो मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का है.
.