अयोध्या में मांझी समाज के लोगों की जमीन पर एक बिजनेस ग्रुप का कब्जा

Share it now

UP : अखिलेश यादव  ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक बिजनेस ग्रुप पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. और लिखा है कि अयोध्या में किसानों को हिरासत में लिया जा रहा है और अरबपतियों को राहत दी जा रही है. वहीं समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के आधिकारिक हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. और आरोप लगाया गया है कि एक बिजनेस ग्रुप, यहां मांझी समुदाय के लोगों की जमीन पर कब्जा कर रहा है. हालांकि, अयोध्या पुलिस ने इसे भ्रामक बताया है.

वीडियो में कुछ लोगों को लाठी-डंडे से मारपीट करते देखा जा सकता है. कुछ महिलाएं बीच-बचाव भी कर रही हैं. इस वीडियो के साथ पार्टी ने लिखा है,

“UP के अयोध्या में CM योगी के संरक्षण में जबरन बड़े-बड़े उद्योगपति दलित/पिछड़े वर्ग के किसानों की जमीनें कब्जा रहे हैं. राम मंदिर का फैसला आने के बाद से अयोध्या प्रॉपर्टी का हॉट स्पॉट बन गया है. और बहती सरयू में सभी भाजपाई, CM योगी और बड़े बड़े उद्योगपति हाथ धोना चाहते हैं. अयोध्या में सत्ता के सहारे जमीनों पर जमकर कब्जा जमकर चल रहा है. और इस सबमें सीधा-सीधा CM योगी का इनवॉल्वमेंट है क्योंकि अयोध्या के सारे मामले सीधे वही मॉनिटर करते हैं.”

Ayodhya में किसानों को जेल

उन्होंने आगे लिखा,

“अति पिछड़े वर्ग के मांझी समाज के लोगों की जमीनें ‘अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप’ कब्जा रहा है. और उसके गुंडे अयोध्या में किसानों के साथ जबरन मारपीट और गुंडई कर रहे हैं. CM योगी के इशारे पर पुलिस प्रशासन बिका हुआ है और अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप का अनैतिक साथ दे रहा है. और किसानों को जेल भेज दिया गया है. CM योगी पूरी ताकत और सत्ता की मदद में पूरे UP में बेशकीमती जमीनों को कब्जाने के धंधे में लगे हुए हैं और ये सब वो संत या योगी के चोगे में कर रहे हैं.”

इस मामले पर बहस शुरू होने के बाद अयोध्या पुलिस ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है,

“कुछ ट्विटर हैंडल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राम तिहुरा माझा में हुए जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट के मामले में भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं. इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.”

Ayodhya के SSP ने क्या कहा?अयोध्या के SSP राज करन नायर ने एक वीडियो में बताया कि ये घटना 12 सितंबर की है. एक पक्ष ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने तिहुरा माझा में रामाशीष यादव से जमीन खरीदी थी. SSP ने कहा कि यादव की उपस्थिति में खरीददार जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे थे. तभी वहां दूसरा पक्ष आ गया. फिर मारपीट होने लगी. पहले पक्ष के एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है. उन्हें ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है. SSP ने बताया कि 13 सितंबर को इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से ‘रामरूप’ नाम के व्यक्ति ने भी प्रार्थना पत्र दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *