उन्नाव:बीजेपी सांसद के लिए उन्नाव सिर्फ एक चारागाह:अन्नू टंडन

Spread the love
उन्नाव, 07 अप्रैल।
आज विधानसभा बांगरमऊ के नेवलापुर, बांगरमऊ टाउन, मुस्तफाबाद, चकपीर नगर, गोसा प्रयागपुर, गोसा कुतुब, असायस, मटुकरी, अवैक, रानीपुर ग्रण्ट, हरईपुर, महोलिया, तिरवा जहांगीराबाद, सुब्बाखेड़ा, कलवारी महमदाबाद
पिछले दस सालों से देश में एक ऐसी सरकार चल रही है, जिसे सत्ता देश के गरीबों किसानों और नौजवानों ने सौंपी है, मगर सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन इन्हीं को लुटवा रहीं हैं ।
विधानसभा बांगरमऊ के दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए सपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू टंडन ने उक्त बात कही, उन्होंने कहा कि भाजपा के दस वर्षीय कार्यकाल में मंहगाई बेतहाशा बढ़ी है, जिसका एक मात्र कारण व्यापारियों को अपने उत्पाद की कीमत बढ़ाने की खुली छूट दे दी गई है लिहाजा 2014 की तुलना में आज बस्तुओं की क़ीमत तीन गुनी हों गयी, तथा जीवनोपयोगी वस्तुओं शिक्षा दवा बिजली पानी, शहरों में ग्रहकर की दरें 2014 की तुलना में कीमतें पांच गुनी बढ़ गई है।

श्रीमती अन्नू टंडन ने आज विधानसभा बांगरमऊ के नेवलापुर, बांगरमऊ टाउन, मुस्तफाबाद, चकपीर नगर, गोसा प्रयागपुर, गोसा कुतुब, असायस, मटुकरी, अवैक, रानीपुर ग्रण्ट, हरईपुर, महोलिया, तिरवा जहांगीराबाद, सुब्बाखेड़ा, कलवारी महमदाबाद आदि गांवों में घर-घर दरवाजे-दरवाजे दस्तक दे मतदान की अपील की तथा कहा कि आपने जिन्हें दस वर्ष पहले अपना सांसद चुना था सिर्फ स्वागत समारोहों में दिखाई पड़े लोगों के दुःख सुख से भाजपा सांसद का दूर दूर तक कोई सरोकार नहीं है, बाढ़ आगजनी पीड़ितों से भाजपा सांसद का कोई वास्ता सरोकार नहीं रहा है क्योंकि उन्नाव भाजपा सांसद के लिए चरागाह है जबकि मेरी मातृभूमि है यहां का हर अमीर ग़रीब मेरा अपना है जिनका दुख दर्द तथा समस्याएं अपनों की होने से मेरी अपनी है जिनसे मै भली-भांति परिचित हूं और य़दि आपका स्नेह सहयोग और समर्थन से सांसद बनीं तो सांसद मैं नहीं आप होंगे और ज़िले के लोगों की हर दुख तकलीफ़ में मैं खड़ी मिलूंगी।
नुक्कड़ सभाओं के संबोधन में पूर्व विधायक बदलूं खां ने कहा कि यह हमारा सभी का शौभाग्य है कि सपा मुखिया ने उन्नाव के लोगों की सेवा का मौका सही मायने में एक जनसेविका को दिया है जो लोगों की लगातार सेवा करती आ रही है गंगा बाढ़ के दौरान जब विधानसभा बांगरमऊ के एक सैकड़ा से अधिक गांव जलमग्न हो गये आने जाने के मार्ग जलभराव से बन्द हो गये थे उस समय बाढ़ पीड़ितों की सेवा सिर्फ बहन अन्नू टंडन ने की बाढ़ पीड़ित गांवों को नाव पैक लंच तथा खाद्यान्न सामग्री पूरे जिले में एक मात्र समाज सेविका अन्नू टंडन बांट रही थी भाजपा सांसद ने बाढ पीड़ितों का हालचाल तक जानने नहीं आये, उन्होंने कहा कि आज बदला चुकाने का मौका मिला है अतः भारी से भारी मतों से सपा प्रत्याशी श्रीमती अन्नू टंडन को जिता कर लोकसभा भेज हमे सेवा का बदला चुकाना है।
भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से सुरेश पाल, बदलू खान, मुन्ना अल्वी, डा0 रामपाल कुशवाहा, रमेश रावत, अल्वी मिश्रा, चन्द्र मोहन पासी, राधेलाल निषाद, पुष्पेन्द्र यादव ब्लाक अध्यक्ष, कमलेश यादव, विनय यादव, सरवन यादव, संजू त्रिवेदी,  संजू शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *