नई दिल्ली। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ पर दर्शकों का प्यार जमकर बरस रहा है. मराठा साम्राज्य और उसके गौरव वीर संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ कमाई के मामले में लगातार झंडे गाड़ रही है. सिर्फ 130 करोड़ की बजट में तैयार हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म ने आठवें दिन भी बम्पर कमाई की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को भी करोड़ो का धांसू कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 242.25 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. इस बीच फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की. पीएम की तारीफ सुन फिल्म में लीड रोल निभाने वाले विक्की कौशल ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए इसे शब्दों से परे सम्मान बताया. जहां गोवा और मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म के टैक्स फ्री किया. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की जमकर तारीफ की. तारीफ सुनने के बाद विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने जज्बात बयां किए हैं.