गन्ना घटतौली में तौल लिपिक संलिप्त मिले तो तत्काल निरस्त होगा लाइसेंस

Share it now

लखनऊ

प्रदेश में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए विभाग को सख्त निर्देश दिए थे, जिस पर सूबे के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने घटतौली को नियंत्रण लगाने के लिए आदेश दिए थे। इसको लेकर गन्ना आयुक्त सभागार में चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा वर्तमान में पेराई सत्र चल रहा है। चीनी मिलों को किसान गन्ना आपूर्ति करा रहे है। उन्होंने कहा चीनी मिल गेट, गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल में घटतौली व तौल के लिए प्रयुक्त हो रहे वेब्रिजों व साफ्टवेयर में छेड़छाड़ की शिकायते संज्ञान में आई है। अपर मुख्य सचिव ने घटतौली पर अंकुश लगाने के सख़्त निर्देश दिए।

  • घटतौली व तौलन यंत्र की शिकायत पर संबंधित पर होगी सुसंगत धाराओं में कार्रवाई

लखनऊ।

उन्होंने चीनी मिल के प्रतिनिधियों से कहा मिल गेट व गन्ना क्रय केंद्रों पर प्रयुक्त हो रहे इंडीकेटर के स्थान पर 15 दिन के अंदर छेड़छाड़ रहित इंडीकेटर का प्रयोग किया जाए। कांटो में छेड़छाड़ व अवांछित कैलिब्रेशन की शिकायत मिलने पर संबंधित सेवा प्रदाता, तौलन पट्ट विनिर्मिता के साथ आईटी प्रमुख, वित्त अधिकारी, संबधित चीनी के अध्यासी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 व सुसंगत नियमावली 2011 के तहत कार्यवाही की जायेगी। अपर मुख्य सचिव ने यह भी कहा चीनी मिल गेट पर संचालित गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल लिपिक की तैनाती, ईआरपी द्वारा स्थानांतरण सूची के अनुसार की जाएगी। अपर प्रमुख सचिव ने कहा यदि किसी तौल लिपिक की संलिप्तता घटतौली में पाई जाती है तो उसका लाइसेंस निलंबित कर निरस्तीकरण कराते हुए हुए चीनी मिल अय्यासी व तौल लिपिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा समस्त निजी सहकारी एवं निगम क्षेत्र की चीनी मिल गेट एवं गन्ना क्रय केंद्रों पर संस्थापित इलेक्ट्रॉनिक वेब्रिजो में प्रयुक्त कंट्रोलर एवं जंक्शन बॉक्स को वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक तथा सहायक चीनी आयुक्त द्वारा सयुक्त रुप से सील किया जाए। इस दौरान प्रत्येक महीने की 2 व 17 तारीख को संपन्न होने वाली केन इंप्लीमेंटेशन कमेटी के बैठक के बाद विभागीय अधिकारियों को गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल लिपिको की तैनाती किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में अपर चीनी आयुक्त शिव सहाय अवस्थी, अपर गन्ना आयुक्त बीके शुक्ल, संयुक्त गन्ना आयुक्त विश्वेश कनौजिया, सहायक चीनी आयुक्त विजय बहादुर समेत मुख्यालय के अधिकारी, प्रदेश की समस्त चीनी मिलों के मुख्य वित्त अधिकारी, आईटी हेड मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *