वाराणसी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,स्टेडियम का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे !

Share it now

वाराणसी के गंजारी, राजातालाब में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण से वाराणसी, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी अपने खेल कौशल को निखारने का सुनहरा अवसर मिलेगा. यहां क्रिकेट के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कार्य की प्रगति की समीक्षा

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेडियम निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी न हो और इसे तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए. उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम, सड़क कनेक्टिविटी और दर्शकों की सुविधाओं को उच्च गुणवत्ता वाला बनाने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में कार्य कर रहे श्रमिकों और इंजीनियरों से मुलाकात कर उनका हौसला भी बढ़ाया.

विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम

451 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह अत्याधुनिक स्टेडियम 30.66 एकड़ में फैला है और इसमें एक साथ 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. यह स्टेडियम केवल क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए भी एक प्रमुख केंद्र बनेगा. यहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तैराकी जैसी खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. खिलाड़ियों के अभ्यास और मैच के लिए विश्वस्तरीय पिच और अत्याधुनिक ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है, ताकि मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी खेल जारी रह सके. इसके अलावा, दर्शकों के लिए बेहतरीन बैठने की व्यवस्था, वीआईपी लॉज, मीडिया गैलरी और डिजिटल स्कोरबोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी होंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *