RCB की टीम से इन दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस, ‘ई साला कप नामदे’ का सपना कैसे होगा पूरा !

Share it now

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी का मंच सजेगा। शुक्रवार यानी 15 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की, जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका मिला। लेकिन इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक स्टार खिलाड़ी का नाम शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में नजर नहीं आया।

RCB के स्टार खिलाड़ी का ऑक्शन से पहले हुआ मोय-मोय !

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। अगले हफ्ते सऊदी अरब में इस इवेंट का आयोजन किया जाएगा। 15 नवंबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मेगा नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। मेगा ऑक्शन में 204 स्लॉट खाली रहेंगे, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। हालांकि, इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का एक दमदार खिलाड़ी नीलामी में मौजूद नहीं रहेगा। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन हैं।

इंजरी की वजह से कटा पत्ता !
आईपीएल 2024 में कैमरून ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) का हिस्सा थे। लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। वहीं, अब उन्होंने ऑक्शन से अपना नाम वापिस लेकर फैंस को झटका दिया है। दरअसल, सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच पांच वनडे मैच खेले गए। श्रृंखला के तीन मैच खेलने के बाद उनकी बैक में दिक्कत हो गई थी, जिसके चलते उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा। वहीं, अब अपडेट यह है कि कैमरून ग्रीन कम से कम अगले छह महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।

पिछले सीजन रहे थे फ्लॉप ?
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड करके कैमरून ग्रीन को खरीदा था। हालांकि, इस सीजन वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। उनका प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अच्छा नहीं रहा। 13 मैच की 12 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी करते हुए उनके हाथ 10 सफलताएं लगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *