शहीद दिवस पर बच्चों ने सुनाई देश भक्ति की रचनाएं, कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस व वन विभाग के अधिकारी

Spread the love

कायमगंज। फर्रुखाबाद

नगर के नई बस्ती स्थित एचओ एकेडमी स्कूल में 14 फरवरी को शहीद दिवस मनाया गया। बच्चों ने देश भक्ति की रचनाएं पढ़ी। छात्रा अरीशा खान, रिंकी प्रजापति, अवनी शर्मा आदि बच्चों ने शहीदों की याद में कविताएं पढ़ी। इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर अरूण अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा पर्यावरण को स्वच्छ रखना और प्रकृति से प्रेम करना भी राष्ट्र धर्म है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल ने कहा बच्चों में राष्ट्रीय प्रेम जगाना भी शिक्षा का लक्ष्य होना चाहिए। इंस्पेक्टर लाइन आर्डर संतोष कुमार अवस्थी ने कहा शहीदाने वतन प्रत्येक भारत वासी के लिए आदर्श है। उनको नमन करना हर हम सभी का धर्म हैं। प्रोफेसर रामबाबू मिश्र रत्नेश ने कहा देश प्रेम से नही बड़े है मजहब और धरम, आओ मिलकर गाए बंदे मातरम। प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने बच्चो को प्रेरित किया और कहा वह इस दिन माता पिता का अभिनंदन करेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति की ओर से सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक रजत रस्तोगी, अध्यक्ष सुमित रस्तोगी, व्यवसाई विनोद कुमार दुवे, साकेत कुमार, सुशील कुमार,विपिन पाठक, अजीत कुमार, नैंसी भारद्वाज, मुस्कान पाल, दिव्य पाल, वेदपाल, इकरा खान, आदि मौजूद रहे।रीता शर्मा, खुशबू तिवारी आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन गुलिस्ता परवीन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *