उत्तर प्रदेश के आगरा में शादीशुदा महिला से मिलने आया बॉयफ्रेंड बक्से में कपड़ों के नीचे बंद मिला. यह देख महिला के सुसरालवालों ने युवक को बाहर खींचा और जमकर पीटा. सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, रात के समय बेडरूम में पुरुष की आवाज आने पर महिला के जेठ को शक हुआ था. जेठ ने अन्य घरवालों को मौके पर बुला लिया और दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने से पहले महिला ने बॉयफ्रेंड को कमरे में रखें संदूक में कपड़ों के नीचे छिपा दिया था. घरवालों ने उसे पूरे कमरे में ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला.
इसी खोजबीन में घरवालों की नजर संदूक की तरफ गई, जिसकी एक कुंडी अंदर की तरफ दबी हुई थी. शक हुआ तो उन्होंने संदूक का ढक्कन खोल. ढक्कन खोलने के बाद ऊपर पड़े कपड़े हटाए गए. कपड़े हटते ही छिपा बॉयफ्रेंड सबकी नजरों के सामने आ गया. बॉयफ्रेंड को देखते ही घरवालों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने उसे बाल पड़कर संदूक के ढक्कन से टकराया, थप्पड़ मारे और डंडों से पिटाई लगाई. मारपीट में गांव वाले भी शामिल हो गए और उन्होंने भी युवक की पिटाई की.
पुलिस ने बताया कि आरोपी बॉयफ्रेंड का नाम अजय है और वह बाह तहसील का रहने वाला है. फतेहाबाद इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला का पति उसका दोस्त है. दोनों ट्रक ड्राइवर हैं. पिछले 5 साल से वह महिला के संपर्क में था. कई बार मिलने आया गया था.
महिला ने अपने पति के मोबाइल से बॉयफ्रेंड को सबसे पहले फोन किया था और वहीं से उन दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी. बातचीत प्रेम संबंध में बदल गई और 5 साल बीत गए.
आरोपी अजय ने पुलिस को बताया है कि जब महिला का पति घर से बाहर होता था तब वह उससे मिलने जाता था. महिला के घर में जेठ जेठानी और सास-ससुर रहते हैं. घटना वाले दिन महिला से आरोपी की बात सुबह से ही हो रही थी. महिला ने ही जानकारी दी थी कि उसका पति घर पर नहीं है, इसलिए वह रात को मिलने आ सकता है.
रात करीब 10 बजे महिला के जेठ और जेठानी खाना खाकर सोने छत पर चले गए थे. महिला ने 11:30 बजे फोन करके आरोपी अजय को घर पर बुलाया था. रात 1 बजे के करीब महिला का जेठ पानी पीने के लिए छत से नीचे आया था, तब उसने महिला के कमरे से पुरुष की आवाज सुनी थी. आवाज सुनने के बाद घर के अन्य सदस्यों को भी उसने बुला लिया था.
इस घटना पर एसीपी फतेहाबाद ने जानकारी दी है कि घटना की रपट थाने में दर्ज कर ली गई है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.