यूपी की सियासत सांप, बिच्छू पर आई, जेपी जयंती पर योगी और अखिलेश आमने-सामने !

Spread the love

उत्तर प्रदेश में जेपी जयंती को लेकर सियासत छिड़ गई है. जहां एक तरफ लगातार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपी सेंटर को लेकर योगी सरकार को घेर रहे हैं और उनका कहना है कि योगी सरकार हमें जेपी सेंटर जाकर माल्यार्पण करने से रोक रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ अब सरकार ने अखिलेश को जेपी सेंटर जाने से रोकने की वजह सामने रख दी है. सरकार ने कहा, सेंटर निर्माणाधीन है और वहां आवांछित जीव-जन्तु ‘सांप-बिच्छू’ हो सकते हैं.हालांकि, सरकार की तरफ से रोकने की दी गई वजह को लेकर अब अखिलेश ने तीखी टिप्पणी की है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा,सरकार कह रही वहां सांप और बिच्छू है, इस सरकार को हमारे स्वास्थ्य की चिंता की जरूरत नहीं. तो वहीं इस दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर से यूपी में गठबंधन को लेकर बड़ा दावा पेश किया है . अखिलेश यादव ने कहा कि इंड़िया गठबंधन तो रहेगा कैसे रहेगा वो सपा के लोग देख लेंगे.

 

आपको बता दें कि आज पुरे दिन JPNIC पर माल्यार्पण करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता लोकनायक जय प्रकाश की जयंती पर JPNIC में माल्यार्पण करने के लिए ऊतारू थें. लेकिन सरकार की भारी पुलीस फोर्स की तैनाती के चलते अखिलेश यादव को अपने घर के बाहर बने जेपी नारायण की मुर्ती पर ही माल्यार्पण करना पड़ा. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिरकार अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया के बाद योगी सरकार का क्या रुख होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *